...

सडक किनारे चारा बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 14, 2020। सडक किनारे आवागमन के मार्ग को बाधित कर चारा विक्रय करने वाले चारा विक्रेताओं के विरूद्ध नगर निगम कोटा दक्षिण के दस्ते द्वारा उनका चारा जप्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE. 

नगर निगम कोटा दक्षिण की प्रशासक एवं आयुक्त कीर्ति राठौड ने बताया कि सोमवार को निगम की टीम द्वारा गुमानपुरा रोड के भारत होटल क्षेत्र, छावनी चैराहा, शोपिंग सेन्टर, टीलेश्वर सर्किल व कोटडी नहर के पास सडक किनारे ठेलों पर रखकर व जमीन पर फैला कर हरा चारा बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की गई और मौके पर मौजूद सारा चारा जप्त कर लिया गया। उन्होने बताया कि सोमवार को की गई इस कार्यवाही में तकरीबन 5 हजार हरे चारे के पूले जप्त किये गये और उन्हे टिपर के जरिये निगम की किशोरपुरा स्थित काॅयन हाउस लाकर डाल दिया गया। आयुक्त राठौड ने बताया कि यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा। सोमवार को की गई कार्यवाही के दौरान ही निगम के दस्ते द्वारा चारा विक्रेताओं को समझाइश करते हुए आगाह कर दिया गया है कि भविष्य में सडक किनारे अथवा चौराहों के पास खडे होकर चारा बेचते पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Read more:

डूबती महिला को बचाने के लिए कोटा निवासी युवक ने तालाब में लगायी छलांग

होम क्वारंटाइन किये गये नागरिकों की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारी किये नियुक्त

कोरोना जागरूकता पर जन-संवाद, आमजन देख सकेंगे सीधा प्रसारण 

कोटा पुलिस ने बाइक चोरों को किया गिरफ्तार, डेढ़ दर्जन बाइक्स जप्त

वन्यजीवों का शिकार करने के तलाश में घूम रहे तीन शिकारी गिरफ्तार

Leave a Comment

Post Comment