KOTATIMES AUGUST 25, 2020। नगर निगम की किशोरपुरा स्थित काॅयन हाउस में मंगलवार को निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं में कमियां पाये जाने पर नगर निगम कोटा दक्षिण की प्राधिकारी कीर्ति राठौड़ द्वारा संबंधित जमादार व गौशाला में कम्पाउण्डर व श्रमिक उपलब्ध कराने वाले संवेदक को नोटिस जारी किये गये। साथ ही गौशाला प्रभारी को भी व्यवस्था संबंधी आदेश जारी किये गये हैं।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
प्राधिकारी राठौड़ ने मंगलवार को सुबह निगम की किशोरपुरा काॅयन हाउस का औचक निरीक्षण किया और पाया कि ड्यूटी पर आने का समय गुजरने के बाद भी गौशाला में नियुक्त कम्पाउण्डर व जमादार ड्यूटी पर नही आये हैं तथा श्रमिक भी पूरी संख्या में उपस्थित नहीं हैं। इस पर प्राधिकारी ने काॅयन हाउस में नियुक्त जमादार रामधन को कार्य के प्रति लापरवाही व अनुशासन हीनता संबंधी कारण बताओं नोटिस व कम्पाउण्डर व श्रमिक उपलब्ध कराने वाली संवेदक संस्था मैसर्स शान्ति टेडर्स सिक्यूरिटी एंड एलाइड सर्विसेस कोटा को कम्पाउण्डर व पूरी संख्या में श्रमिक उपलब्ध नही कराने पर नोटिस जारी किये और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। संवेदक संस्था को नोटिस में स्पष्ट कर दिया गया है कि भविष्य में काॅयन हाउस में कम्पाउण्डर व श्रमिक समय पर व पूरी संख्या में उपस्थित नही पाये जाने पर फर्म का कार्यादेश निरस्त कर दिया जायेगा।प्राधिकारी द्वारा गौशाला प्रभारी गोविन्द दिलावर को भी किशोरपुरा काॅयन हाउस व बंधा धर्मपुरा स्थित गौशाला मे व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किये गये। जिसमें गौशाला प्रभारी को प्राधिकारी ने स्पष्ट किया है कि वो किशोरपुरा कायन हाउस में प्रातः 9.30 से 10.30 तक उपस्थित रहकर व्यवस्थाएं करें व उसके बाद बंधा धर्मपुरा गौशाला पहुंचकर 4.30 बजे तक वहां की व्यवस्थाएं संभाले। फिर पुनः काॅयन हाउस पहुंचकर सायं 6 बजे तक काॅयन हाउस की व्यवस्था को सुचारू बनायें।
अवैध हथियार देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी गिरफ्तार - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] कायन हाउस के औचक निरीक्षण में सामने आई… […]