...

निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए बनेंगे अलग वार्ड

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 2, 2020। कोरोना पॉजिटिव रोगियों के ईलाज के लिए निजी चिकित्सालयों में गाईडलाईन के अनुसार चिकित्सा सुविधा के संबंध में जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ की अध्यक्षता में मेडिकल कॉलेज में बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना सहित चिकित्सा अधिकारी एवं निजी चिकित्सालयों के प्रबन्धक शामिल रहे।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों के साथ-साथ पॉजिटिव पाये गये रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए निजी चिकित्सालय भी सेवाभाव के साथ आगे आयें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करते हुए संक्रमित व्यक्तियों को समय पर बेहतर सुविधाऐं मिल सके इसके लिए मेडिकल कॉलेज व निजी चिकित्सालय टीम भावना के साथ कार्य करे। उन्होंने निजी चिकित्सालयों को आश्वस्त किया कि उन्हें सरकार की गाईडलाईन के अनुसार सहयोग प्रदान किया जायेगा।
प्राचार्य डॉ. सरदाना ने कहा कि संसाधनों की कमी नहीं रहने दी जायेगी, हमें आपसी सहयोग के साथ कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के जीवन को बचाने का लक्ष्य लेकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध सभी संसाधनों का अधिकतम उपयोग किये जाने के साथ निजी अस्पतालों में उपलब्ध संसाधनों व चिकित्सकों की सेवाओं का समुचित उपयोग करने से भार कम पड़ेगा। उन्होंने ऑक्सीजन की उपलब्धता एवं मेडिकल कॉलेज से संक्रमित व्यक्तियों के निजी अस्पतालों में रेफर करने के दौरान नोडल अधिकारी के माध्यम से लगातार सम्पर्क में रहने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर, अतिरिक्त प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ. देवेन्द्र विजयवर्गीय, कोविड वार्ड प्रभारी डॉ. निलेश जैन, भारत विकास परिषद अस्पताल के श्याम शर्मा, कोटा हार्ट से डॉ. योगेश सहित सुधा अस्पताल के प्रतिनिधि एवं मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।

JEE Mains 2020: छात्रों को मैथ्स का पेपर कठिन और भौतिकी का पेपर lengthy लगा 
ये लिए निर्णय-
-कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्तियों के ईलाज के लिए निजी अस्पताल कोटा हार्ट, सुधा तथा भारत विकास परिषद में अलग से कोरोना वार्ड बनाये जायेंगे। सामान्य रोगियों तथा नियमित रूप से ईलाज के लिये आने वाले रोगियों के लिए अलग से वार्ड तथा व्यवस्थाऐं की जायेंगी जिससे अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों में कोरोना संक्रमण नहीं हो सके।
-निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के दौरान ऑक्सीजन सिलेण्डरों की उपलब्धता में मेडिकल कॉलेज प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहयोग करेंगे।
-कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को निजी अस्पताल में रेफर की कार्यवाही मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा की जायेगी। विशेष इंजेक्शन की आपूर्ति मेडिकल कॉलेज से होगी।
-निजी अस्पताल के चिकित्सको, लेब टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, एक्स-रे विशेषज्ञ तथा रेजिडेंट डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ एक दिवसीय प्रशिक्षण तीनों अस्पतालों में जाकर देंगे।
-कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ईलाज के दौरान दवाओं का खर्चा निजी चिकित्सालय संधारित करेंगे जिसका पुर्नभरण सरकार के निर्णय के अनुसार किया जायेगा।
-कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ईलाज के दौरान एक्स-रे, सीटी स्केन तथा आवश्यक जांचे निजी अस्पताल में ही की जायेगी।
-निजी अस्पताल कोरोना जांच के लिए सेंपलिंग तथा रक्त नमूने लेने की कार्यवाही अपने स्तर पर करेंगे।
-जिला प्रशासन द्वारा कोविड ईलाज के लिए अधिग्रहित किये गये निजी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जब्ता उपलब्ध कराया जायेगा।

Read More:

आधे घंटे की बरसात ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल, कई ईलाके हुए जल मग्न

नशे में धुत कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीट पीटकर कर दी हत्या

लॉकडाउन के आदेश के उल्लघंन के मामले में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के खिलाफ मामला दर्ज

दुखों के हरता भगवान गजानन को हर्ष और उल्लास के साथ दी गई विदाई, कोरोना काल का रहा प्रभाव

ग्राफिक की दुकान पर आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक

Leave a Comment

Post Comment