
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर सुसाइड किया, 6 दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर ने भी खुदकुशी कर ली थी
Kotatimes
Updated 5 years ago

मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई में सुसाइड कर लिया है। सुशांत ने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी है। इस बात की जानकारी उनके नौकर ने पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर नौकर और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है,बताया जा रहा है की वे 6 महीने से डिप्रेशन की दवाये ले रहे थे।
घटनाक्रम-
सुबह 6:30 बजे नींद खुली उसके बाद 9:00 से 10:00 के बीच सुशांत ने अनार का जूस पिया। 10:30 बजे कुक सुशांत से यह पूछने गया था कि लंच में क्या खाना है तो दरवाजा नहीं खोला गया।अब दोबारा 12:00 बजे के करीब लंच के लिए पूछने गया इस बार भी दरवाजा नहीं खोला,करीब 12:30 बजे सुशांत की बहन को फोन किया गया।
सुशांत की बहन गोरेगांव में रहती है वह करीब 40 मिनट में बांद्रा पहुंच गई काफी आवाज लगाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। करीब 1:15 बजे चाय वाले को बुलाकर लॉक को तोड़ दिया दोपहर 3:30 बजे शव को बीएमसी के कपूर अस्पताल लाया गया देर रात पोस्टमार्टम रिपोर्ट मे आत्महत्या की बात सामने आई।
सुशांत के पिता के के सिंह को फोन पर जानकारी मिली,वह इस वक्त कुछ बोलने की स्तिथी नहीं है। सुशांत के पिता रिटायर्ड है और पटना में अकेले रहते हैं। ईशांत की मां का निधन हो चुका है उनकी चार बहने थी। इनमें से एक की मौत हो चुकी है बाकी तीन बहने ससुराल में है।
कुछ दिन पहले ही सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर रहीं दिशा सालियान ने मुंबई के मालाड के मालवणी इलाके की एक इमारत की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।
फिल्म अभिनेता सुशांत ने 3 जून को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए लिखा था किजिंदगी का कोई ठिकाना नहीं हैं।
Instagram Post
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने twit किया की अच्छे युवा अभिनेता हमें बहुत जल्दी छोड़ कर चले गए।अक्षय कुमार ने ट्वीट किया कि इस खबर से मैंने शब्द हूँ। नवाज़ुद्दीन सिद्धकी ने ट्वीट किया मुझे विश्वास नहीं हो रहा।
सुशांत सिंह राजपूत जीवनी
सुशांत सिंह राजपूत हिन्दी फिल्मों में अभिनेता होने के साथ साथ थियेटर और टीवी अभिनेता भी हैं। टीवी सीरीयल ‘पवित्र रिश्ता’ में काम कर चुके राजपूत को इस सीरीयल की बदौलत काफी लोकप्रियता मिली थी।
पृष्ठभूमि-
सुशांत सिंह राजपूत का जन्म पटना, बिहार में हुआ है। उनके पिता सरकारी अधिकारी हैं। उनका परिवार सन् 2000 के शुरूआती समय में दिल्ली में बस गया। सुशांत की 4 बहनें भी हैं जिसमें से एक मीतू सिंह राज्य स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी हैं।
पढ़ाई-
राजपूत की शुरूआती पढ़ाई सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना से हुई है और इसके आगे की पढ़ाई दिल्ली के कुलाची हंसराज माॅडल स्कूल से हुई है। इसके बाद दिल्ली काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग से उन्होंने मैकेनिल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की।
करियर-
सुशांत के करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है। वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से हुई जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था लेकिन जी.टी.वी. का शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया।
प्रसिद्ध फिल्में-
काय पो चे
शुद्ध देसी रोमांस
पीके
सुशांत से जुड़े कुछ तथ्य जो शायद ही आप जानते होगें-
1. सुशांत पढ़ाई में काफी अव्वल थे, इस वजह से वे कई परीक्षाओं में बैठे और सफल हुए लेकिन उन्हें तो अपना करियर फिल्मों में बनाना था इसलिए वे पहले दिल्ली आए और इसके बाद मुंबई का रूख किया।
2. सुशांत मशहूर कोरियोग्राफर श्यामक डावर के छात्र रहे हैं। सुशांत ने 2006 के काॅमनवेल्थ खेलों में भी परफाॅर्म किया था। इसके बाद 51वें फिल्मफेयर अवार्डस में भी वे बैकग्राउंड डासंर के तौर पर काम कर चुके हैं।
3. मुंबई आने के बाद उन्होंने एक डांस ग्रुप के साथ भी परफाॅर्म किया जिसको मशहूर कोरियोग्राफर ऐश्ले लोबो ने प्रशिक्षित किया था। इसके बाद उन्होंने थियेटर ज्वाइन किया और शायद यही कारण है कि वे एक मेहनती अभिनेता बनने में सफल हुए।
4. उन्होंने मशहूर एक्शन डायरेक्टर अलन अमीन से मार्शल आर्ट्स के गुर भी सीखे हैं।
5. मशहूर टी.वी सीरियल पवित्र रिश्ता से पहले वे ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल में काम कर चुके हैं।
6. पवित्र रिश्ता में निभाए गए अपने किरदार मानव देशमुख से वे घर-घर की पसंद बन गए।
7. वे ‘जरा नच के दिखा 2’ और ‘झलक दिखला जा 4’ जैसे बड़े डांसिग शोज के भी प्रतिभागी रहे हैं और ‘झलक दिखला जा 4’ के दौरान उन्हें ‘मोस्ट कंसिस्टेंट परफाॅर्मर’ का टाईटल भी मिल चुका है।
8. अपनी पहली ही फिल्म से सबकी नजर में अपनी जगह बनाने वाले सुशांत का भी जीवन आसान नहीं रहा है। मां बाप की इच्छा के बिना उन्होंने फिल्मों को अपना करियर चुना और आज इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम स्थापित किया है।
9. फिल्म ‘काय पे चे’ में निभाए गए अपने किरदार की प्रेरणा उन्हें अपनी बहन मीतू सिंह से मिली थी। मीतू सिंह राज्य स्तर की किक्रेट खिलाड़ी हैं।
10. एक समय था जब उनके साथ अभिनेत्रियां काम तक नहीं करना चाहती थीं क्योंकि वे एक साधारण परिवार से थे और उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। फिल्म ‘शुद्ध देसी रोमांस’ इसका उदाहरण है। काफी समय बाद फिल्म के लिए परिणीति चोपड़ा को साइन किया गया था।
11. वे अपनी लव लाइफ को लेकर भी अखबारों और टी.वी. की सुर्खियों में रहे हैं। वे अपनी प्रेमिका अंकिता लोखंडे के साथ काफी लंबे वक्त से रिलेशन में हैं और खबरों की मानें तो वे एक साथ लिव-इन में रहते हैं।
12. दोनों लव बर्ड्स की मुलाकात पहली बार ‘पवित्र रिश्ता’ के सेट पर ही हुई थी और वहीं से दोनों के बीच प्यार पनपना शुरू हो गया था।
13. ऐसा कहा जाता है कि दोनों के बीच ऐसा गहरा रिश्ता है कि अगर किसी भी फिल्म में सुशांत का किसिंग सीन होता है तो सुशांत यह बात पहले ही अंकिता को बता देते हैं और उनकी हामी होने के बाद ही वे ऐसे सीन को अंजाम देते हैं।
14. अपनी आने वाली फिल्म ‘डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी’ को लेकर वे खासा सुर्खियों में हैं। फिल्म के फस्र्ट लुक और ट्रेलर ने पहले से ही बाजार में धूम मचा रखी है और दर्शक सुशांत को इस किरदार में देखकर बेहद खुश हैं।
15. डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी के अनुसार ब्योमकेश बक्शी के किरदार के लिए उनकी पहली पसंद सुशांत सिंह ही थे।
16. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म में उनके और अभिनेत्री स्वास्तिका मुखर्जी के बीच एक लंबा किसिंग सीन फिल्माया गया है जो कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फिल्माए गए ‘रामलीला’ के सीन से भी लंबा है।
17. उन्होंने भारतीय किक्रेटर एम एस धोनी पर बनी बायोपिक में भी उनका किरदार निभाया है।
Read More:
दो मासूम भांजो पर जानलेवा हमला कर गला काटने वाला मामा गिरफ्तार
0 Comments
रेड से ऑरेंज जोन मे आया, 500 मरीज अस्पताल से हो चुके है डिस्चार्ज - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी ने सोशल मीडिया पर गड़े मुर्दे उखाड़ दिए - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]
कोरोना से राहत: राजस्थान के कोटा जिले में कम हो रहा है कोरोना का प्रकोप, रिकवरी रेट पहुंचा 85 प्रतिश
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]
सब्जी विक्रेता ने की आत्महत्या - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]