
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी ने सोशल मीडिया पर गड़े मुर्दे उखाड़ दिए
Kotatimes
Updated 5 years ago

सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी (Sushant Singh Rajput Suicide) ने भी लोगों के बीच बहस छेड़ दी है कि भला कौन सी ऐसी मजबूरी आन पड़ी थी जो अच्छा खासा फिल्मी करियर, वेल सेटल्ड लाइफ और स्वर्णिम भविष्य का दामन छोड़ सुशांत ने आत्महत्या का रास्ता चुना। बीते रविवार दोपहर मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत की लाश और उनके गले पर फंदे के निशान देख लोग इस तरह सदमे में हैं कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि ये क्या हो गया।यह हाल सिर्फ सुशांत के करीबी लोगों या चाहने वालों का ही नहीं, बल्कि हर उस सख्स का है, जिसने कला और कलाकार की कद्र की है।सुशांत की मौत ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर वो बहस छेड़ दी है, जिसे बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई माना जाता है।नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद, राजनीति में भाई-भतीजावाद चलता है और फिल्म की भाषा में नेपोटिजम (Nepotism)।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
दरअसल, सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इसकी जद में आए हैं करण जौहर,साथ ही आलिया भट्ट और शाहरुख खान जैसे कलाकारों को भी कोसा जा रहा है। सोशल मीडिया पर पुराने वीडियो शेयर हो रहे हैं, जिसमें शाहिद कपूर और शाहरुख खान अवॉर्ड शो के दौरान हजारों दर्शक और बॉलीवुड स्टार्स के सामने सुशांत की खिल्ली उड़ाते दिख रहे हैं।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Telegram: CLICK HERE
एक वीडियो में करण जौहर और आलिया भट्ट ‘सुशांत कौन’ बोल-सुन हंसते दिख रहे हैं और फिर धीरे-धीरे सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म का मुद्दा उछलता है। ऐसा मुद्दा, जो समय दर समय बॉलीवुड की हकीकत बयां करने के साथ ही बड़े स्टार्स और बड़े प्रोडक्शन हाउस के मालिकों की नींद हराम करता है।कारण ये है कि जो बंदा संघर्ष की सीढ़ियां पार करते-करते अच्छे मुकाम पर पहुंचता है और फिर व्यवस्था उसके साथ बुरा करती है तो यह क़ुद्रतन बेमानी लगती है।
सुशांत सिंह की खुदकुशी के पीछे सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है और जो बात सामने आ रही है, वो यह है कि सुशांत पिछले कुछ महीनों से काफी परेशान थे और मेंटल हेल्थ बैलेंस करने के लिए दवा का सहारा ले रहे थे. अब बात आती है कि ऐसा क्या हुआ था सुशांत के साथ? फिर ये बात भी सामने आई और कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुशांत सिंह राजपूत को छिछोरे फिल्म की सफलता के बाद 7 ऑफर मिले, जो बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस से थे।लेकिन बीते 6 महीने में ये सारे मौके उनके हाथ से चले गए।इन प्रोडक्शन हाउस ने सुशांत के साथ काम करने से मना कर दिया।कांग्रेस दिग्गज संजय निरूपम ने ऐसा दावा करते हुए ट्वीट किया और कहा कि फिल्म इंडस्ट्री की निष्ठुरता एक अलग लेवल पर काम करती है, इसी निष्ठुरता ने एक प्रतिभावान कलाकार को मार डाला।
बबीता ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- 'करण जौहर कौन है? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में।इसकी बपौती है क्या फिल्म इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते? एक हमारी शेरनी बहन कंगना रनौत है जो इसको जवाब देती है। इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकॉट करो।
सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी पर कंगना रनौत ने दुख जाहिर करते हुए बॉलीवुड पर नाराजगी जाहिर की है। कंगना का आरोप है कि बॉलीवुड में बाहरी लोगों के काम की कभी सराहना नहीं की जाती, उन्हें महसूस कराया जाता है कि वह किसी काम के नहीं हैं।
कंगना का समर्थन करते हुए बबीता ने लिखा- 'कंगना रनौत बहन की बात मुझे काफी हद तक सही लगती है। जो लोग छोटे शहरों से आते हैं उन लोगों के साथ वहां इस तरह का भेदभाव होता है जो नहीं होना चाहिए। फिल्म इंडस्ट्री किसी की बपौती नहीं है. भाई-भतीजावाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी बीमारी है, मैंने खुद इसको काफी नजदीक से देखा है।
Read More:
दो मासूम भांजो पर जानलेवा हमला कर गला काटने वाला मामा गिरफ्तार
प्रेम प्रसंग के चलते आर्मी के जवान ने की आत्महत्या
17 वर्षीय किशोर ने फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड, पब्जी गेम खेलते समय सुसाइड की बात आ रही सामने
0 Comments