सट्टे की खाईवाली व लगाईवाली करते पांच व्यक्ति गिरफ्तार
Kotatimes
Updated 4 years ago

सट्टे की खाईवाली व लगाईवाली करते पांच व्यक्ति गिरफ्तार
सट्टे की खाईवाली व लगाईवाली करते पांच व्यक्ति गिरफ्तार
अनुभव मित्तल कोटा। कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टे की खाईवाली व लगाईवाली करते हुए 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। कुन्हाड़ी थाना अधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मुर्गा फार्म की दीवार के पास नान्ता कुन्हाड़ी से सट्टे की खईवाली करते हुए 1. राजू उर्फ राजेंद्र सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र (45) साल 2. राकेश महावर पुत्र लट्टुर लाल उम्र (34) साल 3. सुनील पुत्र छोटू सिंह उम्र (41) साल 4. मुकेश पुत्र लटूरी लाल उम्र (35) साल 5. ओमप्रकाश पुत्र बृजलाल उम्र (38) साल को गिरफ्तार किया है। मुलजिम के कब्जे से कुल सट्टे की रकम 6250 रूपये व सट्टा पर्चियाॅं जब्ती की गई। मुस्लिमों के खिलाफ पुलिस थाना कुन्हाड़ी पर प्रकरण संख्या 245/2021 धारा 13 आरपीजीओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।
0 Comments