
देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन हो गया, पिछले कई दिनों से थे कोमा में
Kotatimes
Updated 5 years ago

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का 84 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे, कोमा में चल रहे पूर्व राष्ट्रपति ने आर्मी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने यह जानकारी ट्विट करके दी। दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा था। आज सुबह ही अस्पताल की तरफ से बताया गया था कि फेफड़ों में संक्रमण की वजह से वह सेप्टिक शॉक में थे। उल्लेखनीय है कि प्रणब जी की 21 दिन पहले कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
प्रणब मुखर्जी भारत के तेरहवें राष्ट्रपति रह चुके हैं। 26 जनवरी 2019 को प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे हैं। उन्होंने 25 जुलाई 2012 को भारत के तेरहवें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। प्रणब मुखर्जी ने किताब 'द कोलिएशन ईयर्स: 1996-2012' लिखा है।
कैरियर :
कलकत्ता विश्वविद्यालय से उन्होंने इतिहास और राजनीति विज्ञान में स्नातकोत्तर के साथ साथ कानून की डिग्री हासिल की है। वे एक वकील और कॉलेज प्राध्यापक भी रह चुके हैं। उन्हें मानद डी.लिट उपाधि भी प्राप्त है। उन्होंने पहले एक कॉलेज प्राध्यापक के रूप में और बाद में एक पत्रकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। वे बाँग्ला प्रकाशन संस्थान देशेर डाक (मातृभूमि की पुकार) में भी काम कर चुके हैं। प्रणब मुखर्जी बंगीय साहित्य परिषद के ट्रस्टी एवं अखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष भी रहे।
निजी जीवन :
बंगाल (भारत) में वीरभूम जिले के मिराती (किर्नाहार) गाँव में 11 दिसम्बर 1935 को कामदा किंकर मुखर्जी और राजलक्ष्मी मुखर्जी के घर जन्मे प्रणब का विवाह बाइस वर्ष की आयु में 13 जुलाई 1957 को शुभ्रा मुखर्जी के साथ हुआ था। उनके दो बेटे और एक बेटी - कुल तीन बच्चे हैं। पढ़ना, बागवानी करना और संगीत सुनना उनके व्यक्तिगत शौक हैं।
सम्मान और विशिष्टता :
- न्यूयॉर्क से प्रकाशित पत्रिका, यूरोमनी के एक सर्वेक्षण के अनुसार, वर्ष 1984 में दुनिया के पाँच सर्वोत्तम वित्त मन्त्रियों में से एक प्रणब मुखर्जी भी थे।
- उन्हें सन् 1997 में सर्वश्रेष्ठ सांसद का अवार्ड मिला।
- वित्त मन्त्रालय और अन्य आर्थिक मन्त्रालयों में राष्ट्रीय और आन्तरिक रूप से उनके नेतृत्व का लोहा माना गया। वह लम्बे समय के लिए देश की आर्थिक नीतियों को बनाने में महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। उनके नेतृत्व में ही भारत ने अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के ऋण की 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर की अन्तिम किस्त नहीं लेने का गौरव अर्जित किया। उन्हें प्रथम दर्जे का मन्त्री माना जाता है और सन 1980-1985 के दौरान प्रधानमन्त्री की अनुपस्थिति में उन्होंने केन्द्रीय मन्त्रिमण्डल की बैठकों की अध्यक्षता की।
- उन्हें सन् 2008 के दौरान सार्वजनिक मामलों में उनके योगदान के लिए भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से नवाजा गया।
- प्रणब मुखर्जी को 26 जनवरी 2019 में भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
0 Comments
अनंत चतुर्दशी पर प्रतीकात्मक रूप से निकालेगी शोभायात्रा - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करके कोरोना वार्ड में पहुंचे कांग्रेसजन, प्राचार्य ने अस्पताल अधीक्
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]
जेईई मेन परीक्षा के मद्देनजर लॉक-डाउन में शिथिलता प्रदान की - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]
शहर के कई क्षेत्रों में 2 सितम्बर को जलापूर्ति बाधित रहेगी - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]