
35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामले मे फरार आरोपी अनिल गुप्ता गिरफ्तार, एक मकान को दो लोगों को बेचकर की थी धोखाधड़ी
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES JUNE 10,2020।जवाहर नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान को दो बार बेच कर 35 लाख रुपए हड़पने के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जवाहर नगर थानाधिकारी अंजना नोगिया ने बताया कि राजेश बोबस पुत्र स्व. बालचन्द निवासी एच 22 पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना अनंतपुरा मै एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 फरवरी 2017 को मेरे निवास एच 22 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना अनंतपुरा कोटा पर अनिल गुप्ता आत्मज सुशील कुमार गुप्ता निवासी 6-ए-13 महावीर नगर तृतीय अपने मकान नम्बर 6-ए-13 महावीर नगर तृतीया कोटा के कागजातो की फोटो कॉपी साथ लेकर आया कहा कि मकान के असल दस्तावेज मेरे घर पर रखे हुए है, मुझे रूपयो की आवश्यकता है । कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
मैं इस मकान को बेचना चाहता हूं। यह मकान मुझे मेरे पिता द्वारा वसीयत मे ही दिया गया था। इस मकान का मैं एक मात्र मालिक हूं,उसकी बात का विश्वास करते हुए फोटो कॉपी देखकर उक्त मकान का सौदा 50 लाख रूपये में करते हुए शर्त तय की गई कि 2,00,000 रूपये साई पेटे तथा 6,00,000 रूपये आवासन मण्ड्ल मे जमा करने हेतु तथा रजिस्ट्ररी के 2,00,000 रूपये। इस प्रकार कुल 10,00,000 रूपये उसी दिन 26 फरवरी 2017 को एक इकरारनाम दो गवाह के साथ आलेखित कर नोटेरी करवाई गई ।
उसके बाद परिवादी द्वारा शेष रकम दे कर उक्त मकान की रजिस्ट्री करवाने के लिये बार-बार कहा गया किन्तु वह कहता रहा कि मकान की रजिस्ट्री आवासन मण्डल द्वारा अभी मेरे नाम नही हुई है। जब मेरे नाम हो जायेगी तो मैं मकान की रजिस्ट्री आपको दे दूंगा। इसी बीच कहा कि मुझे मेरे नाम रजिस्ट्री करवाने के लिये ओर रूपयो की आवश्यकता है। इस पर राजेश बोबस ने 10 मार्च 2017 को अनिल गुप्ता को 3,00,000 रूपये दे दिए। इस प्रकार राजेश बोबस से अनिल गुप्ता ने सौदे के 13,00,000 रूपये ले लिये और बाद में जब उसे बार-बार फोन किया गया तो कहा कि मेरे मूल दस्तावेज खो गये है। इस कारण मे आपके नाम रजिस्ट्री नही करवा सकता। मूल दस्तावेज मिलने के पश्चात ही मै आपके पक्ष में रजिस्ट्री करवाउंगा। उसके बाद राजेश बोबस ने आवासन मण्डल कोटा मे जाकर मकान की जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि वसीयत फर्जी है। इस कारण आवासन मण्डल कोटा से मकान का हस्तांतरण नही हो रहा है। मूल दस्तावेज ना होने के बावजूद मकान का सौदा किया और 10 लाख रूपये प्राप्त कर लिये। उसके बाद रजिस्ट्री करवाने के लिये खर्चे के नाम से 3,00,000 रूपये ओर ले लिये। इस प्रकार कुल 13 लाख रूपये हङप लिये। इस पर मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया। टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसकी कोविड-19 की जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया|
0 Comments
कोटा के लिए राहत की घबर,रविवार को आया 1 कोरोना केस पॉजिटिव - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से फायरिंग करने के मामले में 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार, सभी मुलजिमों के खिलाफ शहर के कई थानों में दर्ज है मामले एसीबी की बड़ी कार्रवाई, यूआईटी कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामले मे फरा… […]
किशोर सागर नहर में मिला युवक का शव - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से फायरिंग करने के मामले में 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार, सभी मुलजिमों के खिलाफ शहर के कई थानों में दर्ज है मामले एसीबी की बड़ी कार्रवाई, यूआईटी कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामले मे फरा… […]
जिला कलक्टर ने किया मनरेगा कार्यो व गेंहू खरीद केन्द्रो का निरीक्षण - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से फायरिंग करने के मामले में 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार, सभी मुलजिमों के खिलाफ शहर के कई थानों में दर्ज है मामले एसीबी की बड़ी कार्रवाई, यूआईटी कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामले मे फरा… […]
पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से फायरिंग करने के मामले में 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार, सभी मुलजिमों क
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] शुभम मेहरा गुमानपुरा में फायरिंग में वांछित है, शिवराज गुर्जर महावीर नगर में हत्या के प्रयास में फरार चल रहा है। गौरव मेहरा विज्ञाननगर व नयापुरा में वारंट में फरार चल रहा है। वहीं आशु नयापुरा थाने का फरार अपराधी है। आरोपी शुभम के खिलाफ 12 मुकदमें, गौरव के खिलाफ 8 मुकदमें, शिवराज के खिलाफ 11, आशु के खिलाफ 19, विजय सिंह के खिलाफ 4, वैभव चावला के खिलाफ 2 और गोलू के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज है। यह आरोपी हुए गिरफ्तार पुलिस ने वारदात में शामिल कोतवाली निवासी शुभम मेहरा उर्फ देवेन्द्र, गौरव मेहरा, जवाहर नगर निवासी शिवराज उर्फ शिवा, इस्माइल चौक नयापुरा निवासी आशीष गौड उर्फ आशु, रामगंजमंडी निवासी विजय सिंह, केशवपुरा निवासी गोलू भटट, दादाबाडी निवासी वैभव चावला को गिरफ्तार किया। आरोपियों शुभम के पास से पुलिस ने एक पिस्टल व जिंदा कारतूस व मोबाइल, गौरव के पास से एक जिंदा कारतूस, आशीष से देशी कटटा व कारतूस बरामद किया है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त कार व बाइक भी जब्त कर ली गई है। लूट का राशि और मोबाइल भी बरामद किया है। Read More: 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामले मे फरा… […]
अंतर्राज्यीय वाहन चोर बल्लू उर्फ बलराम चढ़ा पुलिस के हत्थे - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] KOTATIMES JUNE11,2020। कोटा ग्रामीण पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश बल्लू उर्फ बलराम उर्फ सलीम को गिरफ्तार कर एक अल्टो कार व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE. एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि 12 मई को कमलपुरा निवासी आकाश मीणा ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उसकी मालपुरा में किराना की दुकान है। दुकान पर एक व्यक्ति जिसने अपना नाम जीवन गुर्जर बताया और रेलवे में नौकरी करना बताया, चार पांच बार दुकान से सामान लेकर गया। लॉक डाउन के दौरान पान गुटका, जर्दा दिलाने का झांसा देकर पूर्व में चुराई गई मोटरसाइकिल देकर मेरी अल्टो कार को लेकर चला गया। कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Telegram: CLICK HERE Join Us on Faebook:CLICK HERE 22 जनवरी को एक अज्ञात व्यक्ति जान पहचान निकाल कर फरियादी से कुछ समय के लिए कार को चलाने का बहाना बनाकर एक अल्टो कार चुराकर ले गया था। थाना चेचट व मोडक में दर्ज हुए प्रकरणों में अपराधी व कार बरामदगी के लिए टीम का गठन किया गया। दोनों घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो पता चला की दोनों वारदातें बदमाश बल्लू उर्फ बलराम उर्फ सलीम ने की है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई। 10 जून को टीम को जानकारी मिली कि आरोपी अल्टो कार को कटाने लिए कोटा जा रहा है। जिस पर थाना मोडक पुलिस जिला टीम द्वारा विशेष कार्ययोजना बनाकर अपराधी बल्लू उर्फ बलराम को हिरीयाखेडी तिराहे पर अल्टो कार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। Read More: 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामले मे फरा… […]
जेईएन और उसके दलाल को चालीस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] Read More: 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामले मे फरा… […]
इन्द्रदेव ने बरसायी कृपा, तापमान मे कमी से लोगो को मिली राहत - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] Read More: 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामले मे फरा… […]
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने फांसी लगाकर सुसाइड किया, 6 दिन पहले उनकी पूर्व मैनेजर ने भी खुदकुशी
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] पेट्रोल पंप पर लूट के इरादे से फायरिंग करने के मामले में 7 बदमाशों को किया गिरफ्तार, सभी मुलजिमों के खिलाफ शहर के कई थानों में दर्ज है मामले एसीबी की बड़ी कार्रवाई, यूआईटी कनिष्ठ अभियंता रिश्वत लेते गिरफ्तार 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामले मे फरा… […]