...

नेत्रदान करने के संकल्प के साथ 11 जोड़े हमसफर बनेंगे

Kotatimes

Updated 2 years ago

KOTATIMES । भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा रविवार 12 मार्च को गोदावरी धाम के सामने स्थित हनुमंत वाटिका के प्रांगण में 11 जोड़ों का तृतीय निशुल्क सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा, भारत विकास परिषद माधव शाखा के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने विवाह सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि विवाह समारोह को धूमधाम एवं भव्य रूप से आयोजित करने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है भारत विकास परिषद माधव शाखा द्वारा तीसरी बार इस विवाह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है

 

विवाह सम्मेलन में सभी जाति वर्ग के जोड़े शामिल किए गए हैं जिनका शाखा द्वारा निशुल्क विवाह कराया जाएगा समारोह में नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए केंद्रीय मंत्री संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संपत खुर्दिया ,प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, केशोरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल, नागरिक सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश बिड़ला, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के कुलपति कैलाश चंद्र सोडाणी, श्रीराम रेंयस के सीओओ वीके जेटली, श्रीराम फर्टिलाइजर्स के कार्यकारी निदेशक वीनू मेहता, शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, कोटा दक्षिण महापौर राजीव अग्रवाल, महामंडलेश्वर साध्वी हेमा सरस्वती, गोदावरी धाम के महंत शैलेंद्र भार्गव, श्री कुलम शक्तिपीठ की महामंडलेश्वर मां नीति अंबा, सहित भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय ,रीजनल, प्रांतीय पदाधिकारी, विभिन्न शाखाओं के पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, उद्योगपति, जनप्रतिनिधि गण, शिक्षाविद, एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष किशन पाठक ने बताया कि शाखा द्वारा यह तृतीय निशुल्क सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जो भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रकल्प सामूहिक सरल विवाह के अंतर्गत आयोजित किया जाता है जिसमें प्रतिवर्ष देशभर में हजारों निर्धन एवं जरूरतमंद कन्याओं का विवाह भारत विकास परिषद की शाखाएं एवं परिवारजन करते हैं कोटा में माधव शाखा निरंतर भामाशाहो एवं शाखा सदस्यों के सहयोग से प्रतिवर्ष 11 कन्याओं के विवाह का आयोजन करती है जिसमें जरूरतमंद निर्धन परिवार की कन्याओं का मांगलिक कार्य संपन्न होता है इस आयोजन में एक अनाथ जोड़ा भी है जिसका संबल माधव शाखा बनी है

वर - वधूओ को दिए जाएंगे उपहार,पर्यावरण संरक्षण एवं नेत्रदान का संकल्प दिलाया जाएगा

विवाह आयोजन समिति के संयोजक हेमंत सनाढ्य एवं सहसंयोजक कुसुम जैन ने बताया कि इस विवाह समारोह में वर वधु को माधव शाखा की ओर से आवश्यक उपहार भी प्रदान किए जाएंगे जिसमें सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल एवं बिछिया, पलंग, गद्दा, तकिए, कंबल, बेडशीट, दीवार घड़ी ,वाटर कैंपर, चरा एवं चरी सेंटर टेबल, चार कुर्सी ,51 बर्तन ,अलमारी, ट्रॉली बैग, प्रेशर कुकर ,गैस चूल्हा, कैसरोल सहित कई उपहार होंगे जो आयोजन समिति द्वारा प्रदान किए जाएंगे, विवाह सम्मेलन में परिणय सूत्र में बनने वाले नवविवाहित दंपतियों को नेत्रदान करने का संकल्प भी दिलाया जाएगा ताकि इन से प्रेरणा लेकर समाज में अन्य लोग भी नेत्रदान के लिए आगे आए और जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके ,पर्यावरण संरक्षण का भी आयोजन में विशेष ध्यान रखा गया है संपूर्ण आयोजन डिस्पोजल फ्री होगा जिसका विशेष ध्यान आयोजन समिति द्वारा रखा जाएगा

विभिन्न मांगलिक कार्यक्रम होगे आयोजित

माधव शाखा के सचिव चंद्रप्रकाश नागर ने बताया की आयोजन की शुरुआत प्रातः काल गणपति स्थापना के साथ होगी इसके बाद दोपहर 12 बजे वर - वधु बग्गी में बैठकर बैंड बाजों के साथ धूमधाम से बारातियों के साथ नाचते गाते राम धाम आश्रम से हनुमंत वाटिका तक आएंगे जहां पर तोरण का कार्यक्रम होगा उसके पश्चात वरमाला होगी,मंच पर अतिथियों का उद्बोधन व आशीर्वचन एवं भामाशाहो का सम्मान किया जाएगा इसके पश्चात फेरे होंगे, शाम 4 बजे विदाई का कार्यक्रम होगा वैवाहिक कार्यक्रम पंडित मुकेश शास्त्री एवं उनके सहयोगियों द्वारा संपन्न करवाये जाएंगे आयोजन की तैयारियों के संदर्भ में आज माधव शाखा के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें होने वाले आयोजन से संबंधित जिम्मेदारियां सभी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई विवाह समारोह को संपन्न करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया जिसमें प्रमुख रुप से शाखा अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ,कोषाध्यक्ष एचपी गर्ग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसी गुप्ता, लहरी शंकर गौतम, सुधीर सक्सेना, विष्णु बंसल, जेपी गुप्ता, जगदीश विजयवर्गीय, हेमंत सनाढ्य ,कुसुम जैन, कपिल  सगोत्र आर पी पोरवाल सतीश गुप्ता दुर्गा शंकर शर्मा आर के जैन डॉ अशोक शर्मा रूपेश शर्मा अशोक बादल राजेश टेलर धीरज गोयल देव शर्मा रजनीश चित्तौड़ा मुकेश गुप्ता अनिल सक्सेना गजेंद्र चौरसिया वी के भटनागर बनवारी विनय ओम प्रकाश गुप्ता आशीष व्यास अजय गुप्ता योगेन्द्र दीक्षित मोहनलाल चौरसिया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे