KOTATIMES AUGUST 8, 2020। जिले में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 125 नए केस सामने आए हैं। यह जानकारी प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने दी।
जिले में कुछ दिनों तक नए कोरोना मरीजों की संख्या घटने के बाद शनिवार को एक बार फिर कोरोना का विस्फोट हुआ जिसमें 2 पुरुषों व एक महिला की मौत हो गई साथ ही 125 नए मरीज सामने आए है। जानकारी के अनुसार शनिवार को दादाबाड़ी निवासी 66 वर्षीय पुरुष तथा कर्बला निवासी 52 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई। इसके अलावा 42 वर्षीय महिला जो चंबल कॉलोनी की निवासी थी, जिसकी कोरोना के कारण मौत हो गई है।
उधर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि शनिवार को आई रिपोर्ट में जिले के अंदर 125 नए कोरोना के मरीज सामने आए हैं। मेडिकल कॉलेज अस्पताल अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर सुशील ने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के उपचार के लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं की जा रही हैं। कोटा में लगातार मरीजों के रिकवर होने यह बेहतर परिणाम रहे हैं। शनिवार के दिन भी स्वस्थ हो चुके 14 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।
हार्टवाइज ने होम आइसोलेशन किट भेंट कर किया प्लाज्मा डोनर्स का सम्मान
हार्टवाइज ग्रुप की ओर से की गई पहल को शहरवासियों का पूरा समर्थन मिल रहा है। इसी सहयोग के चलते टीम हार्टवाइज का उत्साह बढ़ रहा है। ग्रुप के संरक्षक डॉ.साकेत गोयल ने बताया कि प्रकल्प की शुरुआत होने के साथ ही कोविड-19 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को किट वितरण शुरू कर दिया गया है। अब तक 100 किट वितरित किए जा चुके हैं। इसी क्रम में हार्टवाइज टीम द्वारा शनिवार को प्लाज्मा डोनर्स का सम्मान किया गया। इस अवसर पर रक्तदान में अग्रणी टीम जीवनदाता भी उपस्थित थी।
कोटा जिले में संचालित कॉमन सर्विस केन्द्रों पर आमजन को आसानी से बैंकिंग सेवाए
मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्रालय के तहत कोटा जिले में संचालित कॉमन सर्विस केन्द्रों पर आमजन को आसानी से बैंकिंग की सेवाए दी जाएगी। सीएससी जिला प्रबंधक लोकेश भट्ट व डीसी निरंजन यादव ने बताया कि कोविड 19 को देखते हुए व कोरोना से बचने के लिए किसी भी बैंक के खाताधारक अपने खाते से जमा व निकासी आसानी से बैंकिंग की सेवा सीएससी केंद्रों से ले सकते है। चाहे बैंको का अवकाश रहे, तब भी आमजन अपने खाते से पैसे निकलवा सकते है। यहां तक की किसी को खाता खुलवाना हो वो अपना खाता भी खुलवा सकते है। जिला प्रबंधक लोकेश भट्ट व डीसी निरंजन यादव ने बताया कि सीएससी बैंक बीसी के माध्यम से आम नागरिक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा व जीवन ज्योति बीमा के साथ अटल पेंशन योजना से भी आसानी से जुड़ सकते है। सीएससी बैंक मित्रा केंन्द्र पर बीमा योजना के लिए कैम्पिंग भी की जा रही है।
बेंगलुरु: फेसबुक पर आपतिजनक पोस्ट से भड़की साम्प्रदायिक हिंसा, 3 लोगों की मौत - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] शनिवार को 125 नए कोरोना पॉजिटिव आए […]