...

शनिवार को 163 नए कोरोना पॉजिटिव आए

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 22, 2020। जिले में शनिवार को कोरोना पॉजिटिव के 163 नए केस सामने आए हैं। यह जानकारी प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने दी।

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

यहां 30 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया

थाना भीमगंजमण्डी में स्थित संजय नगर गली नं.-11 कोटा जंक्शन, गणेश चौक खेड़ली फाटक और नेहरु नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना कैथूनीपोल में स्थित कृष्ण मुरारी डेयरी की गली आनन्द निवास के सामने सरकारी नल के पास के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना अनन्तपुरा में स्थित 240 अजय आहूजा नगर प्रथम, नेशनल हॉस्पिटल के पीछे क्रेशर रोड, हनुमान जी के मंदिर के पास तालाब गांव और जी-83 बी-ब्लॉक बॉम्बे योजना सुभाष नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना बोरखेड़ा में स्थित होली फैमिली हॉस्पिटल के सामने रघुपति विहार, बी-32 विनायक विहार, एच-10 वसुन्धरा विहार बजरंग नगर, 25 गायत्री विहार द्वितीय, 15 सूर्य नगर और 252 देवाशीष सिटी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

कोटा मे मानवता एक बार फिर शर्मसार, पैसे के लिए अस्पताल ने 18 घण्टे तक नहीं दिया शव

थाना गुमानपुरा में स्थित मंगलेश्वर महादेव के पास छावनी, चित्तौड़ा की दुकान के पास कोटड़ी और शिवम रेजीडेन्सी टीचर्स कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना महावीर नगर में स्थित 2-डब्लू-18 महावीर नगर तृतीय, 757 केशवपुरा सेक्टर-7, 4-एफ-3 महावीर नगर तृतीय और 231 महावीर नगर द्वितीय के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना किशोरपुरा में स्थित भैरु चौक किशोरपुरा, 130 सिंधी कॉलोनी और 10 वल्लभ नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना जवाहर नगर में स्थित बी-57,58 न्यू जवाहर नगर, प्लाट नं.- 332 बी श्री कृष्ण टावर तलवण्डी, 120 बी इन्द्रा विहार, 380 ए महावीर नगर प्रथम, सी-14 तलवण्डी, 1009 महावीर नगर प्रथम, 3-ए-14 तलवण्डी, 1-ई-5 तलवण्डी, 690 ए इन्द्रा विहार, 21/17 न्यू जवाहर नगर, बी 505 इन्द्रा विहार, 675 एफ इन्द्रा विहार, 1-एफ-14 तलवण्डी, 318 ए तलवण्डी, 1-क्यू-13 तलवण्डी, 1-आई-13 तलवण्डी, 3-बी-10 तलवण्डी, बी 135 तलवण्डी, 1-डी-16 तलवण्डी, ए 792 इन्द्रा विहार, 380 ए महावीर नगर प्रथम और 1-जे-1 तलवण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

शुक्रवार को 251 नए कोरोना पॉजिटिव आए

थाना विज्ञान नगर में स्थित 5-बी-18 विज्ञान नगर, 2-बी-20 गली नं.-2 उडिया बस्ती, एफ-7 छत्रपुरा कॉलोनी, 2-न-18 विज्ञान नगर, 2-छ-14 विज्ञान नगर, 2-जी-86 छत्रपुरा तालाब, 1-क-24 विज्ञान नगर, एफ-19 छत्रपुरा कॉलोनी, बी-125 गांधी नगर, बी-184 गांधी नगर, 2-जी-75 छत्रपुरा तालाब, 3-प-29 विज्ञान नगर, 4-च-16 विज्ञान नगर और 53 अमन कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना आरकेपुरम में स्थित 5/199 स्वामी विवेकानन्द नगर और 629 विवेकानन्द नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना कुन्हाड़ी में स्थित लक्ष्मी स्कूल के पास सकतपुरा और अम्बेडकर कॉलोनी कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से जीरो मोबिलिटी क्षेत्र एवं कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को 21 अगस्त से प्रत्याहरित किया है।

यहां 21 अगस्त से हटाया कर्फ्यू

प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि अपात्र लोगों के खातों में जमा करने के आरोप में ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

थाना कोतवाली में स्थित गुलाबबाड़ी, वर्धमान एन्क्लेव गुलाबबाड़ी और टिम्बर मार्केट सब्जी मण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

थाना गुमानपुरा में स्थित गुमानपुरा थाने के पीछे, अंजू आइसक्रीम की गली कोटड़ी, इमामबाड़ा के पास कोटड़ी, संगम होटल की गली, महालक्ष्मी अपार्टमेंट, रामचन्द्रपुरा छावनी, 135 बल्लभबाड़ी और बजरंग दाल मील रोड कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

थाना कुन्हाड़ी में स्थित बी-51 बालाजी टाउन, द्वारिकापुरी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गौतम स्कूल के पीछे नान्ता और बड़ के पेड़ के पास चम्बल कॉलोनी सकतपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

थाना विज्ञान नगर में स्थित 4-भ-50 विज्ञान नगर, 6-एच-19 विस्तार योजना, एसआर इण्डस्ट्रीज रोड नं.-5, बी-97 रामदेव मंदिर के सामने झाझू बस्ती और पीएनटी कॉलोनी पुनर्वास कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

थाना आरकेपुरम में स्थित 88 गणेश नगर, 541 श्रीनाथपुरम बी, 221 बी श्रीनाथपुरम और 604 ए आरकेपुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

Read More:

किसानों ने कलक्टर को दी चेतावनी, पूरा मुआवजा नहीं मिलने पर हाइवे का काम रोकेंगे

0 Comments

Leave a Comment

Post Comment