...

मंगलवार को 146 नए कोरोना पॉजिटिव आए

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 4, 2020। जिले में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 146 नए केस सामने आए हैं। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 2316 हो गए। यह जानकारी प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने दी।

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

यहां 17 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया

थाना भीमगंजमण्डी में स्थित भगत सिंह कॉलोनी, भीमगंजमण्डी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना दादाबाड़ी में स्थित मं.नं. 1-क-9 दादाबाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना कुन्हाड़ी में स्थित बड़ के पीछे हनुमानगढ़ी, ए-23 कैलाशपुरी बालिता रोड, 377 अम्बेडकर कॉलोनी, ख-27 अम्बेडकर कॉलोनी, बीड़ के बालाजी के पीछे बालिता रोड और जंगलात की चौकी के पास सकतपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना किशोरपुरा में स्थित बंगाली कॉलोनी साजीदेहड़ा, मं.नं. 14 अशोका कॉलोनी, बंजारा कॉलोनी, शक्ति नगर और भैरु चौक किशोरपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित गली नं.-3 महात्मा गांधी कॉलोनी, गली नं.-10 महात्मा गांधी कॉलोनी, पुरोहित जी की टापरी और गली नं.-6 शिवाजी कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना गुमानपुरा में स्थित अंजू आइसक्रीम की गली कोटड़ी, 289 केनाल रोड, बी-5 महालक्ष्मी अपार्टमेंट, इमामबाड़ा के पास कोटड़ी और संगम होटल की गली गुमानपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.नं. 148 फ्रेण्ड्स कॉलोनी, मं.नं. 25 मन्ना क़ॉलोनी और 89 ए गोपाल विहार बजरंग नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना उद्योग नगर में स्थित ई-845 अफोर्टेबल योजना कंसुआ, केलादेवी मंदिर के पीछे प्रेमनगर द्वितीय, तेजाजी मंदिर के पीछे प्रेमनगर द्वितीय, 2-बी-3 कंसुआ और झीरी के हनुमान मंदिर के पास कंसुआ के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

थाना आर.के.पुरम में स्थित 1/23 स्वामी विवेकानन्द नगर, 791 विवेकानन्द नगर, 88 गणेश नगर, मं.नं. 541 श्रीनाथपुरम बी, मं.नं. 221 बी आरकेपुरम, 604 ए आरकेपुरम, 917 बी श्रीनाथपुरम, मं.नं. 40 डी श्रीनाथपुरम, 7-जी-24 बोम्बे योजना, 455 गणेश नगर और मुकंदरा हाइट्स मल्टी बिल्डिंग चावला सर्किल के पास आरकेपुरम बी को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू हटाया

जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने संबंधित अधिकारियों की रिपोर्ट एवं अनुशंसा के आधार पर आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों से कर्फ्यू की निषेधाज्ञा को प्रत्याहरित किया है।

यहां 3 अगस्त से हटाया कर्फ्यू

थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.नं.-54 गली नं.-5 सरस्वती कॉलोनी, बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

थाना बोरखेड़ा में स्थित मकान नं.-43 गली नं.-3 सरस्वती कॉलोनी, बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

थाना बोरखेड़ा में स्थित नीलकंठ रेजीडेंसी नयानोहरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के क्षेत्र से।

थाना बोरखेड़ा में स्थित मं.नं. ए-53 श्री कल्याण विहार केनाल रोड, बोरखेड़ा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।

थाना नयापुरा में स्थित महादेव की बाड़ी, खाई रोड, नयापुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र के क्षेत्र से।

थाना किशोरपुरा में स्थित 178 सिंधी कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र से।


पारितोषित वितरण समिति की बैठक 7 अगस्त को

राष्ट्रीय पर्व स्वाधीनता दिवस समारोह 2020 के लिए पारितोषिक वितरण समिति की बैठक 7 अगस्त को सायं 5 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर के कक्ष में आयोजित की जाएगी।

Read More:

डी आई जी के गॉर्ड रूम में घुसा साँप

सट्टे की खाई वाली करते सात आरोपी गिरफ्तार

सोमवार को 141 नए कोरोना पॉजिटिव आए

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन एमटी 2 की मौत

कोटा में 4 व 5 अगस्त को रहेगा लॉक डाउन