...

कोटा में 223 नए कोरोना पॉजिटिव आए, अस्पताल अधीक्षक हुए स्वस्थ

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 27, 2020। जिले में एक बार फिर बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि जिले में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के 223 नए केस सामने आए हैं।
जिला प्रशासन के साथ-साथ पुलिस और व्यापारी पहल करके कोरोना संक्रमण रोकने के प्रयास कर रहे हैं। वही 9 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव आए न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर सुशील गुरुवार को स्वस्थ होकर वापस घर के लिए लौटे। ज्ञात रहे कि डॉक्टर चंद्रशेखर सुशील की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उपचार के दौरान स्थिति गंभीर हो गई थी। पॉजिटिव आने के बाद तबियत बिगड़ने पर उन्हें नवीन चिकित्सालय में भर्ती होना पड़ा था जहाँ उन्हें दो बार प्लाज्मा थेरेपी दी गई।
डॉक्टर सुशील डाइबिटीज व अस्थमा से पूर्व से ही पीड़ित थे। इसलिए कोरोना का असर कुछ ज्यादा ही हुआ। इस दौरान डॉ दीप्ति तिवारी व उनकी पूरी टीम इलाज में लगी रही। बीच बीच मे डॉ गिरीश वर्मा, डॉ विजय सरदाना, डॉ डी के शर्मा, डॉ आर के शर्मा, डॉ आर एस गुप्ता, डॉ डी के विजय, डॉ आर एस राठौड़, डॉ बी एस शेखावत, डॉ निर्मल शर्मा, डॉ मीनाक्षी शारदा, डॉ संगीता सक्सेना,डॉ बी एल रणवा, डॉ आर पी मीना, डॉ नीलेश जैन, डॉ रश्मि सनाढ्य, डॉ उषा दडिया व कई दोस्तो का उचित परामर्श  भी उन्हें मिलता रहा।
अस्पताल से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने पर डॉक्टर चंद्रशेखर सुशील ने बताया कि हजारों दोस्तो, चाहने वालो की शुभकामनाएं लगातार मिलती रही। सभी पत्रकार बंधुओं की शुभकामनाएं , सभी स्टाफ का साथ, बड़ो का आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहा। मेरे परिवार जनों का पूरा साथ मिला इसी वजह से आज मै कोरोना पर विजय प्राप्त कर अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहा हूं। मैं पूर्णतया स्वस्थ हूँ लेकिन कमजोरी बहुत है जल्दी ही पूर्ण लाभ प्राप्त कर वापिस मरीजो की सेवा में लग जाऊँगा। सबको साथ लेकर कार्य करूँगा। उन्होंने कहा कि कोरोना कहर बरपा रहा है किसी को भी हो सकता है अतः नियमो का पूर्ण रूप से पालन करे, इसको हल्के में न लेवे, कोरोना आपके दरवाजे पर आकर बैठ गया है, जरा सी चूक हुई कोरोना आपके घर मे प्रवेश कर जाएगा। इसे प्रवेश करने से रोकना ही है।
 
यहां 30 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
-थाना कैथूनीपोल में स्थित संतोषी माता की गली सराय का स्थान के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना गुमानपुरा में स्थित भोई मोहल्ला कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना आरकेपुरम में स्थित 163-बी श्रीनाथपुरम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना किशोरपुरा में स्थित बोहरा बस्ती किशोरपुरा और पार्क के पास किशोरपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित गली नं.-12 महात्मा गांधी कॉलोनी, मदरसे के पास रजा नगर, तुल्लापुरा फ्लोर मील के सामने और 952 ए न्यू रेल्वे कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना कुन्हाड़ी में स्थित 71 आदर्श नगर, 154 गणपति नगर बूंदी रोड, 102 ओम एन्क्लेव रेजीडेंसी चंचल विहार, प्लाट नं.-1 बालाजी टाउन, च-5 अम्बेडकर कॉलोनी, दिनेश टेलर के मकान के पास कुन्हाड़ी और के-2 पंचवटी नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

ऑडियो रथों व टिपरों पर गुंज रहा है कोरोना जागरूकता का संदेश
 

कोरोना जागरूकता के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान के तहत सूचना केन्द्र में आयोजित की जा रही जागरूकता फ्लैक्स प्रदर्शनी 30 सितम्बर तक निरन्तर आमजन के लिए निशुल्क अवलोकनार्थ कार्यालय समय में खुली रहेगी। 
उप निदेशक हरिओमसिंह गुर्जर ने बताया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए 1 जुलाई से निरंतर सूचना केन्द्र में प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों  की पालना में कोरोना जागरूकता अभियान के द्वितीय चरण में अब प्रदर्शनी 30 सितम्बर तक लगातार आमजन के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।कोटा शहरी क्षेत्र में आम नागरिकों को कोरोना से बचाव एवं सावधानियों की जानकारी देने के लिए जनसम्पर्क विभाग द्वारा विशेष रूप से तैयार दो रथ चलाये जा रहे है। जिनमें कोरोना से बचाव एवं प्लाजमा डोनेट करने के लिए जागरूकता फ्लैस तैयार करवा कर लगाये गये है। कोरोना बचाव के लिए जागरूकता संदेश देने के लिए वाहनों पर माइक सिस्टम से लगाकर निरन्तर जागरूकता संदेश प्रसारित किये जा रहे है। प्रत्येक दिवस रथों को अलग अलग क्षेत्रों में भिजवाया जा रहा है। इसी प्रकार जिले में स्थानीय निकायों के माध्यम से 190 कचरा संग्रहण वाहनों पर भी निरन्तर रूप से कोरोना जागरूकता के लिए तैयार किये गये संदेशों का प्रसारण किया जा रहा है।  
राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोना जागरूकता के लिए विशेष रूप से पम्पलेट एवं पोस्टर तैयार कराये जाकर आवासीय क्षेत्रों एवं बाजारों में लगवाया जाने का कार्य 28 सितम्बर से किया जायेगा। पोस्टरों में कोरोना काल में कैसे संक्रमण को रोका जा सकता है इसकों दर्शाया गया है। इसी प्रकार चिकित्सा विभाग द्वारा होम क्वारेंटाइन  किये गये नागरिकों की जागरूकता के लिए क्या करें, क्या ना करें की सलाह के रूप में तैयार कराई गई लघु पुस्तिका का वितरण भी किया जायेगा।



कोटा शहर मैं कोरोनावायरस तेजी से बढ़ रहा है सरकार को इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए :- दुष्यंत गहलोत
 
कोटा शहर में बढ़ते कोरोना महामारी के रोक थाम के लिए पूर्व जिला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोटा दक्षिण ए उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी दुष्यन्त सिंह गहलोत ने पत्र लिख माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब को मेल किया और गहलोत जी से मांग की कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सख्त निर्देश दिए जाए प्रशासन को क्योकि कोटा शहर में लगातार कोरोना का कहर तेजी से शहर में बढ़ता जा रहा है। कोटा शहर में आम नागरिक सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल ध्यान नहीं रख रहे हैं जिसके कारण शहर में अलग अलग क्षेत्र में लगातार कोरोनावायरस अपने पैर तेजी से पसारता हुआ नजर आ रहा है आम नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए आपसे हमारी मांग है कि आप कोटा शहर मैं कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए जल्द उचित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दें या कोटा शहर में 7 दिन के लिए सख्त लोग डाउन लगाएं। ताकि कोटा में बढ़ते हुए कोरोनावायरस की चैन को तोड़ने में हम सफल हो सके इस भयानक महामारी के चलते कोटा शहर के आम नागरिक डर डर कर अपना व्यवसाय कर रहे हैं अगर जल्द से जल्द कोई कठोर निर्णय नहीं लिया गया तो कोटा शहर भर में कोरोना वायरस अपने पैर जगह-जगह पसार लेगा। हमारा आपसे नम्र निवेदन है कि आप कोटा शहर में बढ़ते कोरोना महामारी के प्रकोप को रोकने के लिए कोई बड़ा ठोस निर्णय लें जिससे कोटा शहर के नागरिकों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके।सरकार की गाइड लाइन का कोटा शहर में कोई सही ढंग से प्रशासन फॉलो नही करवा रहा है । वही जहाँ कोरोना के मरीज निकल रहे है उन के आस पास का क्षेत्र को सही ढंग से सैनिटाइजिंग का छिड़काव भी नहीं  किया जा रहा है ना ही उस एरिया के 1 किलोमीटर एरिया में सख्त कर्फ्यू का प्रशासन के दूवारा फॉलो भी नही करवाया जा रहा है ।
 
Read More:
 
 
 

Leave a Comment

Post Comment