...

शुक्रवार को 251 नए कोरोना पॉजिटिव आए, 24 घंटे में हुई तीन मौते

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 21, 2020। जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 251 नए केस सामने आए हैं। यह जानकारी प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने दी।

24 घंटे में हुए तीन मौते

रंगबाड़ी निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग को भी परिजनों ने 19 अगस्त को बेहोशी की अवस्था में झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था जहाँ पर उनका उपचार हृदय रोग से संबंधित किया जा रहा था जिसके उपचार के लिए कोरोना की जांच करवाई गई है ऐसे में शुक्रवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई और बाद में रिपोर्ट पॉजिटिव आ गयी

 इसी तरह केशवपुरा निवासी व्यक्ति की भी मौत हुई जो कि एसी रिपेयर का काम करता था तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने 16 अगस्त को मेडिकल कॉलेज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया था उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी लेकिन जब उनका कोरोनावायरस टेस्ट करवाया जो कि 18 अगस्त को पॉजिटिव मिला था उसकी भी उपचार के दौरान मौत हो गयी

गुमानपुरा निवासी 65 वर्षीय हिला की भी गुरूवार देर रात को उपचार के दौरान मौत हो गयी

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
यहां 30 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया
-थाना भीमगंजमण्डी में स्थित संजय नगर गली नं.-2 कोटा जंक्शन के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना अनन्तपुरा में स्थित 16 देवनारायण मंदिर के पास सुभाष विहार, 443 पंडित दीनदयाल नगर और जैन साहब का मोहल्ला राजपूत कॉलोनी अनन्तपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना बोरखेड़ा में स्थित ए-22 गली नं.-1 कृष्णा नगर बजरंग नगर, राजनगर देवली अरब रोड, पुलिस चौकी के सामने बजरंग नगर, 63 गली नं.-5 सरस्वती कॉलोनी और 75 जयहिन्द नगर प्रथम के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना गुमानपुरा में स्थित जैन मंदिर के पास बल्लभबाड़ी और कोटड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना कुन्हाड़ी में स्थित एमरॉल्ड बिल्डिंग के पास, चम्बल कॉलोनी सकतपुरा, बीएड कॉलेज के पास सकतपुरा, भंवर किराना स्टोर के सामने माताजी रोड कुन्हाड़ी, ए-100 रिद्धि सिद्धी नगर और श्रीनाथ रेजीडेंसी कुन्हाड़ी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना महावीर नगर में स्थित 171 केशवपुरा सेक्टर-6 कृष्णा दूध डेयरी के पीछे, 3-एल-51 महावीर नगर विस्तार योजना, 603 महावीर नगर-द्वितीय, 5-जे-69-70 महावीर नगर-तृतीय, 4-ई-21 महावीर नगर-तृतीय, 583 महावीर नगर- द्वितीय और 249 केशवपुरा सेक्टर-7 के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना किशोरपुरा में स्थित ईदगाह के सामने और अशोका कॉलोनी किशोरपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित खारी बावड़ी मेन रोड के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
-थाना विज्ञान नगर में स्थित बी-32 विज्ञान नगर, 2-जी-25 छत्रपुरा तालाब, 4-ई-5 उडिया बस्ती गली नं.-4 संजय नगर और 3-त-38 विज्ञान नगर के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।


वेलनेस सेन्टर से कार्मिक को कार्यमुक्त किया

केरियर पॉइंट यूनिवर्सिटी वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक व्यवस्था करने में नोडल अधिकारी एवं सहायक अधिकारी की सहायता के लिए लगाए गए कृषि पर्यवेक्षक दीगोद सुशील कुमार को जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कार्यमुक्त कर दिया है।


उजागर सिंह कोबाल्ट थैरेपी के इंचार्ज नियुक्त

एमबीएस अस्पताल में कार्यरत सीनियर रेडियोग्राफर उजागर सिंह को एमबीएस स्थित कैंसर विभाग में कोबाल्ट थैरेपी का इंचार्ज नियुक्त किया गया है।

उजागर सिंह ने बताया कि इससे पूर्व भी विभागाध्यक्ष डॉ.आर.के.तंवर के सानिध्य में 14 वर्षों तक इस विभाग में सेवाएं दे चुके हैं। 1985 से सेवाएं दे रहे उजागर की प्रतिभा को देखते हुए सन 1999 में एशिया के सबसे बड़े कैंसर हॉस्पिटल टाटा मेमोरियल अस्पताल मुम्बई में कोबाल्ट थैरेपी के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था। यहां से कैंसर रोगियों के सेक करने का कार्य सीख कर 3 सितंबर 1999 को लौटे और एमबीएस हॉस्पिटल के कैंसर विभाग में डॉक्टर आर के तंवर के निर्देशन में कोबाल्ट थैरेपी मशीन द्वारा पहले मरीज का सेक किया गया। उसके बाद लगातार 14 वर्ष तक इस विभाग में अपनी सेवाएं दी तथा 7 वर्ष मेडिकल कॉलेज के रेडियोलॉजी विभाग में सेवाएं दी।

ujagar singh cobalt therapy ke incharge niyukt

Read More:

किसानों ने कलक्टर को दी चेतावनी, पूरा मुआवजा नहीं मिलने पर हाइवे का काम रोकेंगे

रक्तवीर युवा टीम ने किया प्लाज्मा डोनेशन अभियान का शुभारंभ

कोटा में बाघिन के शावक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम, गत 16 दिनों से चल रहा था उपचार

0 Comments

-k
शनिवार को 136 नए कोरोना पॉजिटिव आए - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] शुक्रवार को 251 नए कोरोना पॉजिटिव आए […]

-k
भगत पब्लिक स्कूल में किया गया पौधारोपण - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] शुक्रवार को 251 नए कोरोना पॉजिटिव आए […]

Leave a Comment

Post Comment