...

शुक्रवार को 59 नए कोरोना पॉजिटिव आए

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 14, 2020। जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 59 नए केस सामने आए हैं। यह जानकारी प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने दी।

विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।

यहां 27 अगस्त तक कर्फ्यू लगाया

थाना बोरखेड़ा में स्थित क्वार्टर नं. एच-34 ग्रामीण पुलिस लाइन, क्वार्टर नं. केआर-305 ग्रामीण पुलिस लाइन, ब्लॉक नं. बी क्वार्टर नं. 118 ग्रामीण पुलिस लाइन, क्वार्टर नं. 01 ग्रामीण पुलिस लाइन, मकान नं.-19 शगुन विला बोरखेड़ा, बी-4 सुखधाम कॉलोनी बजरंग नगर, मकान नं.-8 वैभव स्पेशल 120 फिट रोड बोरखेड़ा और क्वार्टर नं. केआर 1-4 सिटी पुलिस लाइन के सामने के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

थाना कुन्हाड़ी में स्थित सी-4 पंचवटी नगर कुन्हाड़ी, अपोलो स्कूल के सामने नागेश्वर महादेव मंदिर अम्बेडकर कॉलोनी, मुन्ना टेलर की गली काली टेक मंदिर के सामने सकतपुरा और कोलीपाड़ा नान्ता पीपली तिराहा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना रेल्वे कॉलोनी में स्थित सरकारी कॉलोनी, गली नं.-1 प्रताप कॉलोनी टावर के पास, प्लाट नं.-18 मधुबन कॉलोनी सोगरिया, गली नं.-7 सरस्वती कॉलोनी और बीएसएनएल ऑफिस के पास पुरोहित जी की टापरी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना किशोरपुरा में स्थित 1456 सुभाष कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना गुमानपुरा में स्थित राजीव गांधी कच्ची बस्ती बल्लभबाड़ी, मथुरा भवन गोरधनपुरा कोटड़ी, बीकानेरी रसगुल्ले की गली गोरधनपुरा कोटड़ी, मेन पीपली वाली गली गोरधनपुर कोटड़ी, 384 शोपिंग सेन्टर, 6 बी शोपिंग सेन्टर, क्वार्टर नं. 23 न्यू धानमंडी और कानपुर बूट वाले के सामने मेन बाजार छावनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।
थाना विज्ञान नगर में स्थित 3-ध-8 गांधी गृह, 3-छ-18 छत्रपुरा मेन रोड, बी-87 गांधी नगर, के-17 स्टील यार्ड डकनिया रोड, 3-भ-52 गांधी गृह, 2-डी-4 संजय गांधी बी, खटाणा डेयरी के पीछे इन्द्रा कॉलोनी, 4-प-15 विज्ञान नगर, 1-ए-8 छत्रपुरा तालाब और 61-ए संजय नगर ए के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में।

कोरोना पॉजिटिव होते ही गई नौकरी, उसके बाद भी ज़ज़्बे से किया प्लाज्मा डोनेशन


स्वाधीनता दिवस समारोह में संभागीय आयुक्त करेंगे ध्वजारोहण

74 वां स्वाधीनता दिवस समारोह शनिवार को कोरोना गाइडलाईन की पालना करते हुए महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि सम्भागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीणा प्रातः 9.15 बजे ध्वजारोहण करेंगे।

कोटा में इस बार मोहर्रम पर जुलूस व अखाडे नहीं निकलेंगे, जारी की गयी गाईडलाइन

जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन के अनुसार जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह में प्रातः 9.15 बजे मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा तथा पुलिस जवानों द्वारा ध्वज सलामी दी जायेगी। महामहिम राज्यपाल संदेश का पठन अतिरिक्त कलक्टर शहर आरडी मीणा द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समारोह में सूचना जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा तैयार कराये गये कोविड जागरूकता कार्यक्रम का कोटा स्कूल ऑफ ड्रामा के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया जायेगा। समारोह में राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार इस बार प्रतिभावों का सम्मान नहीं हो सकेगा। राष्ट्रगान के साथ समारोह का समापन होगा।


कोरोना महामारी से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा

स्वाधीनता दिवस समारोह 2020 को गरिमापूर्ण ढंग से मनाए जाने और आयोजन के दौरान कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित कराने के लिए अतिरिक्त कलक्टर शहर द्वारा संबंधित कार्यालयों को निर्देशित किया गया है।

यह रहेंगे दिशा-निर्देश

सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की पूर्ण पालना की जाए। बच्चों एवं बुजुर्गों को उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम में आमंत्रित/शामिल नहीं किया जाए। कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कार्यक्रम स्थल पर आगन्तुकों के लिए थर्मल स्केनिंग और हैण्ड सैनेटाइजेशन की पर्याप्त व्यवस्था हो। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स जैसे पुलिसकर्मियों, चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा सहयोगिनियों को भी आमंत्रित किया जाए। सांस्कृतिक कार्यक्रम की थीम यथासंभव कोरोना पर आधारित रखी जाए। यथासंभव राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित जन जागृति अभियान में शामिल जिंगल्स/ऑडियो का कार्यक्रम से पूर्व ध्वनि प्रसारण यंत्र से प्रसारण करवाएं।


कोरोना से बचाव के लिए चलाया  जनजागृति अभियान,  सभी वर्गो  को आगे आने का आह्वान किया
 
कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कोटा शहर में बढ़ रहे कोरोना वायरस के फेलते प्रकोप से बचाने के लिए सभी वर्गों से आगे आने की अपील की है जिस तरह से पिछले 15 दिनों से कोटा शहर में कोरोना संक्रमितो की तादाद बढ़ी है वह एक चिंता का विषय है। जैन व माहेश्वरी ने कहा कि हमारी सभी संस्थाएं निरंतर इस कार्य में सहयोग दे रही है उन्होंने सभी संस्थाओं को शहर के हर क्षेत्र में जन जागरण, जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया है। कोटा व्यापार महासंघ द्रारा चलाये जा रहे जनजागृति अभियान के तहत  कोटा मोटरसाइकिल ट्रेडर्स एसोसिएशन द्वारा शोपिंग सेन्टर मे  कोरोना वायरस जनजागृति पोस्टर का विमोचन एवं मास्क वितरण समारोह में भाग लेते हुए कोटा व्यापार महासंघ के अध्यक्ष क्रान्ती जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने यह बात कही।
कोटा मोटरसाइकिल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्र कुमार जैन एवं सचिव सूफी जहुर अहमद ने बताया कि शॉपिंग सेंटर क्षेत्र बाजार में  सस्थां की ओर से  कोरोना जागरूक पोस्टर का विमोचन किया गया उन्होंने बताया कि हमारे सभी व्यापारी कोरोना वायरस के बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पूरी पालना कर रहे हैं ।कोटा व्यापार महासंघ के सचिव आबिद कागजी ने कहा कि कोरोना वायरस खतरनाक महामारी है इसके बचाव के लिए सभी को सावधानी एवं सतर्कता बरतनी चाहिए। कोटा व्यापार महासंघ के आह्वान पर सभी संस्थाएं जनजागृति अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि अब समाज सेवी  संस्थाओं को भी अब आगे आना चाहिए।

Read More:

कोटा मे कोरोना से दो बुजर्गो की मौत,130 नए मरीज आए

मिश्रित ब्रांड बेचने तथा मिथ्याछाप ब्रांडे नहीं निकलेंगे, जारी की गयी गाईडलाइन

जन्माष्टमी पर यूआईटी ने भगवान श्री कृष्ण का मंदिर तोडाड का उपयोग करने पर 14 फर्मों पर लगाया 3 लाख 60 हजार का जुर्माना

0 Comments

7-k
कोटा जिले भर में समारोहपूर्वक मनाया गया 74 वां स्वाधीनता दिवस - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] शुक्रवार को 59 नए कोरोना पॉजिटिव आए […]

2-k
वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की 28 बाइक बरामद - kotatimes

December 4, 2017 at 3:12 pm

[…] शुक्रवार को 59 नए कोरोना पॉजिटिव आए […]

Leave a Comment

Post Comment