...

मेडिकल कॉलेज में सुविधा विस्तार के लिए मिले 6 करेाड़

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 10, 2020। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि कोरोना से इलाज के लिए संशाधनों की कमी नही रहेगी, राज्य सरकार ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुविधा विस्तार में बजट की कमी आने दी है 6 करोड़ के कार्य 45 दिनों में पूरे कर लिए जायेगे। वर्तमान में मेडिकल कॉलेज में 1 हजार क्षमता के बैड की व्यवस्था कर दी गई है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE. 

मेडिकल कॉलेज अस्पताल की क्षमता होगी 1 हजार बैड़-
उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 6 करोड़ के कार्यो के कार्य आदेश जारी कर दिये गये है। जिसमें दूसरी मंजिल में 200 हाई फ्लो ऑक्सीजन बैड, 70 आईसीयू बैड का विस्तार कार्य 45 दिन में पूरा कर लिया जायेगा। इसी प्रकार दो ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट 100-100 सिलेंडर क्षमता के लिए 3 करोड़ राशि के कार्यादेश जारी कर दिये गये है जो 10 अक्टूबर तक पूरे हो जायेंगे।

सुमन विहार में मामूली कहासुनी में दो युवकों ने बुर्जुग दम्पति पर किया जानलेवा हमला

उन्होंने बताया कि आकस्मिक आवश्यकता को देखते हुए दो ऑक्सीजन प्लांट के वर्क ऑर्डर जारी हुये है जो एक सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में एवं एक न्यू मेडिकल कॉलेज के ग्राउंड फ्लोर में लगाये जायेंगे जिनकी प्रत्येक की क्षमता 130 सिलेण्डर की होगी। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन टैंक रिजर्व कोटा पहुंच गया है जिसकी क्षमता 1600 सिलेण्डर की है इसको लगाये जाने की स्वीकृती दे दी गई है जिसको लिक्विड ऑक्सीजन से भरा जायेगा जिससे आपातकाल मे ऑक्सीजन प्राप्त की जा सकेगी। 
डेड हजार करोड़ के होंगे कार्य-
स्वायत्त शासन मंत्री ने शहर में वर्तमान में चल रहे नगर विकास न्यास एवं स्मार्ट सिटी के कार्यो के प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ होंगे। उन्होंने बताया कि दिसम्बर माह तक शहर में एक से डेड हजार करोड़ के नवीन कार्य स्वीकृत किये जायेंगे जिस पर अधिकारियों द्वारा कार्य योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी माह से शहर के प्रत्येक वार्ड में आधारभूत सुविधाओं की मजबूती के लिए कार्य शुरू होंगे जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा बताये गये कार्यो को पूरा किया जायेगा।  

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस आज


विद्युत उपभोक्ताओं का नहीं होने देंगे शोषण-
स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि शहर में केईडीएल द्वारा बिलों में गड़बड़ी तथा समस्याओं के निराकरण में लापरवाही के लिए पूर्व में दर्ज परिवाद की जांच जारी है। विद्युत कम्पनी द्वारा लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिला कलक्टर द्वारा पांच विभिन्न विभागों के विद्युत अभियंताओं की सहमति से भी जांच करवाई जा रही है। शहर के विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण नहीं करने दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि शहर में सात हजार विद्युत उपभोक्ताओं की वीसीआर बनाने की जानकारी सामने आई है। इनकी जांच जेवीवीएनएल के अधिकारियों से कराई जा रही है अनियमितता पाये जाने पर उपभोक्ताओं को राशि वापस लौटाई जायेगी।

अब चार्टर्ड अकाउंटेंट भी बिना गारंटी के 30 लाख रुपए तक का ले सकेंगे लोन
अधिकारियो से की चर्चा-
स्वायत्त शासन मंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों से चर्चा कर कोरोना रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों एवं विकास कार्यो के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीणा, डीआईजी रविदत्त गौड़, जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, एएसपी शहर प्रवीण जैन, यूआईटी के विशेषाधिकारी आरडी मीणा सहित अधिकारीगण उपस्थित रहे।


 
अति आवश्यक उपकरणों की खरीद के लिए मेडिकल कॉलेज को मिले 600 लाख रुपए

कोटा 10 सितम्बर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत भारत सरकार से कोविड-19 के लिए प्राप्त स्वीकृति के क्रम में राजस्थान मेडिकल एजुकेशन सोसायटी को राज्य के मेडिकल कॉलेजों के अति आवश्यक उपकरणों की मांग के अनुसार उपकरण खरीदे जाने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार उपकरण खरीदे जाने के लिए 2885 लाख रुपए व्यय करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिली है। इसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज कोटा को 600 लाख रुपए की स्वीकृति जारी हुई है।

रेस्टोरेंट संचालक को पुलिस के जवानों ने दी खुली धमकी

 

Leave a Comment

Post Comment