KOTATIMES JULY 10,2020। जिले में शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 7 नए केस सामने आए हैं। अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 776 हो गए हैं।
प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि शुक्रवार को आए पॉजिटिव में 25,30,42 वर्षीय पुरुष एवं 50 वर्षीय महिला निवासी बालाकुंड, 30 वर्षीय पुरुष निवासी अटवाल नगर, 52 वर्षीय पुरुष निवासी कुन्हाड़ी और 43 वर्षीय पुरुष निवासी छावनी शामिल हैं।
कोरोना जांच के सैम्पल बढ़ाने के लिए शहर के चिकित्सा संस्थानों पर बनाए कलेक्शन बूथ
सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि कोटा शहर में व्याप्त कोरोना महामारी के मद्देनजर सैम्पल कलेक्शन बढ़ाने के लिए शहर के चिकित्सा संस्थानों-सीएचसी, यूपीएचसी पर साप्ताहिक वार स्थाई सैम्पल कलेक्शन बूथ निर्धारित किये गए है। जिन पर प्रतिदिन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक कोरोना जांच के लिए सैम्पल कलैक्ट किये जाएगें। इन बूथों के प्रभारी संबधित चिकित्सा संस्थान के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ही होगें। इन बूथों पर ’’मिशन लाईफ सेविंग’’ (LISA) के तहत आने वाले तथा हाई रिस्क ग्रुप के 10 वर्ष से कम और 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति तथा खांसी बुखार, जुकाम (आईएलआई) वाले मरीज व किसी पॉजिटिव के सम्पर्क में आने व्यक्तियो तथा संबधित चिकित्सा संस्थान पर परामर्श लेने आए संदिग्ध मरीजों के सैंम्पल लिए जाएगें। इसके अलावा नजदीक के चिकित्सा संस्थान प्रभारियों द्वारा परामर्श के दौरान चिन्हित कर भिजवाए गए संदिग्ध मरीजों के भी सेंपल कलेक्ट किए जाएगें।
प्रेस विज्ञप्ति इस मेल id पर मेल करे-editorkotatimes@gmail.com
साप्ताहिक संस्थावार बूथ समय सारणी-
सोमवार को महावीर नगर तृतीय, कुन्हाड़ी, टिपटा, विज्ञान नगर और तलवंडी यूपीएचसी पर सैपल लिए जाएगें।
मंगलवार को अनन्तपुरा, सकतपुरा, सूरजपोल, छावनी, दादाबाड़ी।
बुधवार को महावीर नगर तृतीय, कुन्हाड़ी, चन्द्रघटा, गोविन्द नगर और केशवपुरा।
गुरूवार को शापिंग सेन्टर, भीमगंमण्डी, डीसीएम, बोरखेड़ा और कालातलाब।
शुक्रवार को महावीर नगर तृतीय कुन्हाड़ी, टिपटा, विज्ञान नगर और तलवंडी। शनिवार को रंबवाड़ी, सकतपुरा, सूरजपोल, छावनी और दादाबाड़ी।
रविवार को महावीर नगर तृतीय, कुन्हाड़ी, चन्द्रघटा, गोविन्द नगर और केशवपुरा में बूथ लगाए सैम्पल कलेक्ट किये जाएगें।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
विभिन्न थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू की निषेधाज्ञा लागू
कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्जवल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।
थाना कैथूनीपोल में स्थित जोगीपाडा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- ऋषभ सोनी के मकान से चतुर्वेदी सदन के बीच का रास्ता, मां गंगादेवी भवन से राजकुमार सोनी के मकान के सामने की गली और न्यू फेशन लेडीज टेलर के सामने की गली तक के क्षेत्र तथा बोरखेडा में स्थित विद्या नमकीन की गली, नयागांव पुलिस लाईन के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र- मोईनुद्दीन के मकान से फजलू रहमान के मकान तक के क्षेत्र को जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत 23 जुलाई तक कर्फ्यू लगाया है।
किसानों को पांच रूपए में मिल रहा भरपेट खाना
रविवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव आए, जिसमे से 11 केस बालाकुंड से आये है - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]