KOTATIMES OCTOBER 11, 2020। मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा के निर्देश पर रेलवे कॉलोनियों में कोविड 19 से बचाव का संदेश घर घर में रेलकर्मियों एवं उनके परिजनों तक पहुंचाया जा रहा है।
प्रेस विज्ञप्ति ईमेल करे- editorkotatimes@gmail.com
रथ के माध्यम से ऑडियो जिंगल्स बजाकर कोविड-19 के बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं। प्रचार एवं प्रसार के लिए कोविड-19 के बचाव संबंधी प्रचार-रथ की शुरुआत वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सुबोध विश्वकर्मा के द्वारा आज की गई। प्रचार-रथ के द्वारा कल्याण निरीक्षक एवं स्काउट कार्यकर्ता रेलवे कॉलोनी में रहने वाले रेलवे कर्मचारी एवं उनके पारिवारिक सदस्यों को कोविड-19 के बचाव संबंधी उपाय जैसे मास्क लगाना, सोशल डिस्टेंसिंग रखना, बार-बार साबुन से हाथ धोने ए्वं सैनिटाइजर का यूज करने आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई ताकि रेलवे कर्मचारी और उनके परिवार का कोविड-19 से बचाव हो सके।