
दुखों के हरता भगवान गजानन को हर्ष और उल्लास के साथ दी गई विदाई, कोरोना काल का रहा प्रभाव
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 1, 2020। विघ्न विनाशक, दुखों के हरता भगवान गजानंत को हर्ष और उल्लास के साथ मंगलवार को अनंत चतुर्दशी को विदा किया गया। सुबह सूर्य की पहली किरण से ही घर आंगन में गणपति की पूजा अर्चना शुरू हो गई। कोरोना महामारी में भले ही जलाशयों पर भीड कम रही हो, लेकिन लोगों में उत्साह परवान पर था।गणपति बप्पा मोरिया,अगले बरस तुम जल्दी आना के जयकारों के साथ आस्था का सैलाब उमड़ा रहा। कोरोना संक्रमण काल के चलते जागरूक लोगों ने अपने निकटतम जलाशय स्थानों में गणपति बप्पा को विदाई दी।
कई भक्तों ने घर में ही बनाए छोटे-छोटे जलाशयों में गणपति बप्पा को विदा करके उन्हें आस्था से याद किया। कई लोगों ने जिला प्रशासन के द्वारा की गई व्यवस्थाओं का लाभ उठाते हुए गाइडलाइन की पालना करते हुए गणपति बप्पा को विदा किया।

रंगबाड़ी रोड स्थित श्री कृष्ण मुरारी गौशाला समिति के द्वारा एसी वाले गणेश जी मंदिर में स्थापित गणपति बप्पा को आस्था के साथ सतीश गोपालानी के नेतृत्व में विदाई दी गई। श्री मंगलमय चमत्कारी धाम हनुमान मंदिर विज्ञाननगर पर श्री गणेश जी की प्रतिमूर्ति का सर कारी आदेशों की अनु पालना में श्री गणेश प्रतिमा की पूजन अर्चन तथा वंदना तथा सांकेतिक अखाड़ा कर मूर्ति का विसर्जन पुलिस सुरक्षा में किया गया। महाराष्ट्र समाज डडवाडा कोटा जंक्शन द्वारा इस वर्ष 88वां सार्वजनिक श्री गणेश उत्सव आयोजित किया गया।श्री गणेश मूर्ति का आकार एवं उत्सव का स्वरूप भले ही छोटा था किंतु महाराष्ट्रीयन परिवारों में उत्साह बहुत था।
ग्राफिक की दुकान पर आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक
आईएमए के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. दुर्गाशंकर सैनी ने कोरोना हरण गणपति की स्थापना की थी और उनका विसर्जन भी प्राकृतिक तरह से ही किया। उन्होंने एक ऑटो में तिरपाल बिठाकर कृत्रिम स्वीमिंगपुल बनाया और उसी में गणपति को विधि विधान से विसर्जित किया। विसर्जन के दौरान गणपति बप्पा के जयकारे गूंजते रहे और बचे हुए अवशेष को पेड पौधों में डालने की व्यवस्था की गई।भाजपा युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी राकेश निर्मल सेन ने बताया की युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने लाॅकडाऊन और सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए अनंत चतुर्दशी महोत्सव मनाया और अपने-अपने क्षेत्र में गणपति विसर्जन किया।
Pic of The Day:👌👌
Read More:
थोक सब्जी मंडी में सब्जियों एवं फलों की प्रति किलो की दरें - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]