KOTATIMES SEPTEMBER 09, 2020। कोरोना वैश्विक महामारी के अर्थव्यवस्था और व्यवसायों पर पड़े नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने हाल ही में सीए सदस्यों के लिए बिना गारंटी के लोन की सुविधा मुहैया करवाई गई है। इस स्कीम के तहत कोटा समेत पूरे देशभर के सीए सदस्य 2 लाख से लेकर 30 लाख रुपए तक लोन बिना गारंटी के ले सकते है।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
यह बात कोटा सीए ब्रांच की ओर से बुधवार को आयोजित वर्चुअल सीपीई सेमिनार के दौरान आईसीएआई की सीएमपी कमेटी के चेयरमैन जयपुर के सीए सतीश गुप्ता ने सीए सदस्यों से कही। सीए सतीश गुप्ता ने कहा कि आईसीएआई ने सभी सीए सदस्यों के लिए नई लाभकारी योजनाओं की व्यवस्था की है, जिसके अंतर्गत कोई भी सीए सदस्य बिना गारंटी के 2 लाख से 30 लाख रुपए तक का लोन उठा सकता है।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस आज
इस लोन पर सीए सदस्यों को 9.99 फीसदी की दर से ब्याज चुकाना होगा तथा इस लोन की व्यवस्था तीन साल तक के लिए की गई है। सीए गुप्ता ने आईसीएआई द्वारा सीए सदस्यों की प्रगति के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि यदि कोई भी सीए सदस्य कोरोनाकाल में कोविड़-19 पॉजीटिव आता है तो उसके इलाज के लिए अधिकतम 1.5 लाख रुपए की राशि आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी। इसके अलावा सीए सदस्यों के लिए मेडिक्लेम इंश्योरेंस व टर्म इंश्योरेंस की पॉलिसियों में भी काफी छूट प्रदान की है।
रिश्तो पर लगा कलंक, फूफा ने भतीजी के साथ किया बलात्कार
कोटा सीए ब्रांच की चेयरपर्सन सीए रजनी मित्तल ने कहा कि सीए सदस्यों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक की ओर से सीए सदस्यों के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड की सुविधा शुरू की गई है, जिसकी लिमिट न्यूनतम एक लाख रुपए है। साथ ही देश की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनियों की ओर से सीए सदस्यों को मुफ्त या फिर काफी रियायती दरों पर सॉफ्वेयर की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। सीआईआरसी के वाइस चेयरमैन सीए अतुल मेहरोत्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में स्वागत भाषण दिया। इस मौके पर सीए एस.के.विजय, सीए योगेश चांडक, सीए रितु जीपीदास, सीए प्रियदर्शिनी जैन, सीए अभिनव जैन, सीए नीरज जैन, सीए अतिशय जैन व सीए शाबिर हुसैन बुरहानी समेत कई सीए सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सीए ब्रांच के सचिव सीए देवेंद्र कटारिया ने किया।
औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण कर कोरोना प्रोटोकॉल की पालना की जानकारी ली
Ss
December 4, 2017 at 3:12 pm
Nice