
लिपिक ग्रेड द्वितीय भर्ती परीक्षा 12 व 19 मार्च को
Kotatimes
Updated 2 years ago

राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा उच्च न्यायालय के लिए कनिष्ठ न्यायिक सहायक, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के लिए कनिष्ठ सहायक तथा राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी एवं जिला न्यायालयों के लिए लिपिक ग्रेड द्वितीय के लिए भर्ती परीक्षा 12 व 19 मार्च को दोपहर 12 से 2 बजे जिला मुख्यालय के 35 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
ओएसडी परीक्षा (अधिकारी ) पवन कुमार शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मोबाईल फोन, ब्लुटूथ, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, पेजर अथवा अन्य किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केन्द्र के परिसर के भीतीर लाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र, स्वयं की फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र में आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड में से कोई एक साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि ओएमआर शीट में अंकित गोले भरने के लिए काला व नीला बॉल पेन तथा वर्तमान की खींची हुई पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो परीक्षा के दौरान साथ लेकर आएं।
clindamycin 150mg capsules
December 4, 2017 at 3:12 pm
[...] clindamycin 150mg capsules[...] clindamycin 150mg capsules