
राहुल गांधी से अभद्रता और पीड़िता से अन्याय पर फूटा कांग्रेसजनों का आक्रोश
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES OCTOBER 02, 2020। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक दलित युवती के साथ गैंग रेप और हत्या जैसी और उसके पश्चात रात में ही उसका अंतिम संस्कार बिना परिजनों की उपस्थिति में करने को लेकर कांग्रेस जनों का आक्रोश दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE.
इस वारदात के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जब मृतका के परिजनों को सांत्वना देने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन द्वारा उनको रोका गया तथा धक्का मुक्की की गई। जिसके विरोध में कोटा में कांग्रेस नेता एडवोकेट मनीष गुर्जर के नेतृत्व में सुभाष सर्किल पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का पुतला जलाया गया ।
बारां: पत्नी के साथ अवैध संबंधों के कारण पति ने की अपने सगे भाई की हत्या
युथ कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष श्याम सिंह जादौन के नेतृत्व में घटोत्कच्छ सर्किल पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के पुतले का दहन किया गया सभी कार्यकर्तों ने उत्तर प्रदेश की सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुवे पुतला दहन किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि मेवाड़ी, युथ कांग्रेस जिला महासचिव राजेश कुमार,विधानसभा अध्य्क्ष जुबेर खान, उपाध्यक्ष नितिन नगर,ईशान अंसारी,लोकेश गौतम, बंटी धाकड़, पूर्व महासचिव यश गौतम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पंकज मेहता के नेतृत्व में आज आयोजित बैठक में कांग्रेस के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आलोचना करते हुए कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे पर इस तरह की लोकतांत्रिक आवाज दबाने की हर कार्यवाही के खिलाफ कांग्रेस का सिपाही हर तरह के संघर्ष को तैयार है।
कोटा देहात कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवम कोटा शहर व देहात कांग्रेस सेवादल के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज दुबे ने हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिजनों से मिलने हाथरस जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी को गिरफ्तार करने व इससे पहले हाथरस जाते हुए रास्ते मे उन्हें रोके जाने के बाद पुलिस के द्वारा राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के साथ अभद्रता व धक्कामुक्की करने एवम कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किए जाने की घटना की निंदा की है।एन एस यू आई पूर्व कोटा जिलाध्यक्ष हर्ष मेहरा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हाथरस की बेटी के साथ हुए बलात्कार के दोषियों को कड़ी सजा व पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर केंडल मार्च में हाथरस की बेटी को याद करते मोमबत्ती जलाकर उसे आत्मिक श्रद्धांजलि अर्पित की हर्ष मेहरा ने आरोप लगाया कि यूपी की योगी सरकार इस मामले में इंसाफ़ दिलाने में विफल रही है। पूर्व कोटा दक्षिण ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी दुष्यंत सिंह गहलोत ने भी इस घटना की निंदा की है।राजस्थान उपभोक्ता संरक्षण समिति की महासचिव सलीना शेरी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एंड एंटी करप्शन मिशन कि राष्ट्रीय सचिव विजय पंडित एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सीपी आर्य के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों द्वारा संपूर्ण राजस्थान में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप वाली घटना को लेकर परिवार को न्याय दिलाने है हेतू मुल्जिमो को फांसी की सजा दिलाने हेतु महामहिम राष्ट्रपति के नाम एस.डी.एम. मोहनलाल प्रतिहार को ज्ञापन सौंपकर और संगठन के द्वारा उचित न्याय व इंसाफ की मांग की है।
Read more: