...

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करके कोरोना वार्ड में पहुंचे कांग्रेसजन, प्राचार्य ने अस्पताल अधीक्षक से मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 31, 2020। राजस्थान सरकार और स्थानीय मंत्री कोरोना संक्रमण काल में शहर में बेहतर व्यवस्थाओं के प्रयास में भले ही लगे हुए हो लेकिन शहर के कुछ कांग्रेसजन कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाकर व्यवस्थाओं पर ही सवालिया निशान लगा रहे हैं।
कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए एक वार्ड में कुछ कांग्रेस जन पीपीई किट पहनकर गुपचुप तरीके से निरीक्षण करने पहुंच गए। वार्ड में घुसने के बाद इन कांग्रेसजनो ने ना केवल व्यवस्थाओं को स्टाफ के जरिए देखा बल्कि मरीजों के पास पहुंचे भी, उन्हें हाथ लगाया और उनके हाल जाने। जबकि नियमानुसार कोरोना वार्ड के अंदर किसी भी अन्य व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। यहां केवल स्टाफ और डॉक्टर ही मरीजों तक पहुंच सकते हैं। स्थिति बहुत ज्यादा गंभीर हो तब भी मरीज के परिजन ही वहां तक पहुंच सकते हैं जो कि खुद भी कोरोना संक्रमित हो।
दूसरी गंभीर बात यह है कि वार्ड के अंदर कोई भी बिना पास के प्रवेश नहीं कर सकता। वार्ड में अनाधिकृत प्रवेश रोकने के लिए सुरक्षा गार्ड भी लगाए गए हैं। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि इन सब व्यवस्थाओं को धता बताकर यह कांग्रेसजन वार्ड में किस तरीके से प्रवेश कर गए। जानकारी के अनुसार वार्ड में प्रवेश करने वाले नेताओं में विपिन बरथूनिया का नाम प्रमुख रूप से सामने आ रहा है।
कांग्रेसजनों की इस हरकत से मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रशासन भी काफी व्यथित है और इस बात की जानकारी जुटा रहा है कि आखिर यह कांग्रेसजन वार्ड में किस तरीके से प्रवेश कर गए।क्या यह कोई स्वीकृति लेकर वार्ड में गए इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है। न्यू मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ०  विजय सरदाना ने बताया कि इस विषय पर अस्पताल अधीक्षक से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है। एक-दो दिन में रिपोर्ट आने के पश्चात आगे की कार्रवाई पर निर्णय किया जाएगा।
कोरोना वार्ड में किसी भी बाहरी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। नीचे सीसीटीवी कैमरों के जरिए मरीज के परिजन वार्ड मैं मरीज की स्थिति को देख सकते हैं।
वही मामले में बतौर विपिन बरथूनिया न्यू मेडिकल कॉलेज से आ रही लगातार शिकायतों के कारण मेरे द्वारा न्यू मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें हमने पी पी ई किट पहनकर न्यू मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। जिसमें अस्पताल प्रशासन द्वारा की जा रही लापरवाही सामने आई जिसकी एक विस्तृत रिपोर्ट बनाकर राजस्थान सरकार को भेजी जाएगी।
 
 

Leave a Comment

Post Comment