...

कोटा में कोरोना से एक की मौत,133 नए पॉजिटिव आए

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 11, 2020। जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है। मंगलवार के दिन भी कोटा में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीनाथपुरम निवास 48 वर्षीय पुरुष 7 अगस्त को अस्पताल में भर्ती हुआ था जिसकी मंगलवार को उपचार के दौरान मौत हो गई।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

जिले में सोमवार को कोरोना पॉजिटिव के 133 नए केस सामने आए हैं। कोटा में अब तक कोरोना पॉजिटिव के कुल केस 3201 हो गए हैं। मरीजों के उपचार का बेहतर प्रबंध किया जा रहा है। उधर कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में जीरो मोबेलिटी क्षेत्र घोषित कर दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के अन्तर्गत कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है। जिसके तहत थाना भीमगंजमण्डी के 9 स्थानों पर, थाना विज्ञान नगर के 2 स्थानों, थाना रेलवे कॉलोनी के 6 स्थानों, थाना जवाहनगर के 3 स्थानों पर, किशोरपुरा के 3 स्थानों, थाना बोरखेड़ा के 15 स्थानों पर, थाना कोतवाली के 5 स्थानों पर और थाना अनन्तपुरा के एक स्थान पर पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर के क्षेत्र में 24 अगस्त तक जीरो मोबेलिटी कर्फ्यू की निषेधाज्ञा जारी की है।


कोरोना योद्धा पुलिसकर्मीयो को होम्योपैथिक दवा एवं छाता वितरण
लायंस क्लब कोटा साऊथ द्वारा मंगलवार को आयूष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित इम्यूनिटी बुस्टर होम्योपैथिक दवा का निःशुल्क वितरण दादाबाड़ी थाना स्टाफ के लिए किया गया। अध्यक्ष लॉयन निशा धूत ने बताया कि वर्तमान में कोविड 19 वैश्वीक महामारी में कोटा शहर में प्रतिदिन कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ना चिंताजनक होने से इम्यूनिटी बुस्टर के लिए क्लब द्वारा आर्सेनिक 30 ऐल्बम दवा का वितरण थाना दादाबाड़ी के पुलिस स्टाफ एवं अधिकारियो को किया गया। वरिष्ठ होम्योपैथिक डॉ. लायन ओ.पी. बावेजा द्वारा कोरोना के बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई साथ ही अब इस दवा का निःशुल्क वितरण प्रत्येक शनिवार को प्रातः 10 से 11 बजे तक लायंस सेवा सदन बसंत विहार पर किया जावेगा। इस दौरान सभी पुलिस 51 कोरोना योद्धाओं का सम्मान करते हुए दवा के साथ साथ श्रीमती वैशाली पुराणिक तथा मंजू सचदेवा के सहयोग से 21 छाता भी वितरित किये गए।

दो लोगों ने किया प्लाज्मा डोनेट
 
सेवाभावी शहर के रूप में पहचान बनाने वाला कोटा शहर हर मुसीबत को शिखस्त देने का माद्दा रखता है और कोरोना महामारी के संकटकाल में टीम जीवनदाता के साथ पूरा शहर प्रयास कर रहा है। टीम के इसी प्रयासों की सराहना करने व प्लाज्मा डोनर का हौसला बढ़ने जिला कलक्टर उज्जवल राठौर व शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव एमबीएस ब्लड बैंक पहुंचे। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि टीम बेहतर कार्य कर रही है और युवाओं को आगे आकर इस नेक कार्य में भागीदार बनना चाहिए। शहर पुलिस अधीक्षक यादव ने कहा कि रक्तदान महादान की तरह ही प्लाज्मा महादान के लिए डोनर को आगे आना चाहिए। कोरोना को मात देकर जो लोग आए हैं, उनमें जो एंटीबॉडी डवलप हुई है, वह किसी के काम आनी चाहिए। लायंस क्लब के जोन चेयरमैन व टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को दो लोगों ने प्लाज्मा डोनेशन कर कोरोना संक्रमितों को बचाने का प्रयास किया।   

Read More:

आकाशीय बिजली गिरने से रैबारी की तेरह भैंसाै की हुई मौत

धूलेट में 520 बीघा चारागाह भूमि से हटाया अतिक्रमण

दांयी मुख्य नहर में मिला युवक का शव, गोताखोर रेस्क्यू टीम ने निकाला बाहर

आंगनबाड़ी महिला कर्मचारियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल 

Leave a Comment

Post Comment