
रविवार से शुरू होगा कोचिंग सिटी में क्रिकेट का महासंग्राम-लैंडमार्क क्रिकेट लीग
Kotatimes
Updated 2 years ago

कोटा। कोटा शहर के बच्चो क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिये बड़ी खबर सामने आई है।
लैंडमार्क क्रिकेट लीग का आयोजन 24 सितम्बर 2023 में होने जा रहा है। इस आयोजन की रूपरेखा कुछ दिन पहले ही बनी है। इस आयोजन को शिक्षा लाइब्रेरी ने स्पोंसर किया है काफी समय से कोटा में होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता नही हो पाई ।
टीम का प्रवेश शुल्क मात्र 500 रुपये होगा लेकिन अगर कोई टीम शिक्षा लाइब्रेरी से है उनसे प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा । इस प्रतियोगिता में खेलने के लिए खिलाड़ी का कोचिंग स्टूडेंट होना अनिवार्य है। लैंडमार्क क्रिकेट लीग का आयोजन पार्श्वनाथ अपार्टमेंट के पास SRT क्रिकेट ACADEMY में आयोजित किया जायेगा -
पुरस्कार राशि लगभग 2100 रूपए रखी गई और हर मैच में मैन ऑफ़ दी मैच बने खिलाडी को गिफ्ट दिया जायेगा।
सभी टीमो को ऑनलाइन लिंक के जरिये रजिस्ट्रेशन करना होगा-
clindamicina crema precio
December 4, 2017 at 3:12 pm
[...] clindamicina crema precio[...] clindamicina crema precio