
दक्षिण की प्राधिकारी एवं आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने बंधा धर्मपुरा स्थित गौशाला का किया निरीक्षण
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 7, 2020। नगर निगम कोटा दक्षिण की प्राधिकारी एवं आयुक्त कीर्ति राठौड़ ने शुक्रवार को सुबह बंधा धर्मपुरा स्थित नगर निगम की गौशाला की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। उन्होने गौशाला की सफाई, वहां चल रहे फर्श की फ्लोरिंग व टीन शेड लगाने के निर्माण कार्य, पशुओं को वर्षा में सुरक्षित रखे जाने संबंधी व्यवस्थाओं तथा उनकी चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया व गौशाला प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये।
प्राधिकारी राठौड़ शुक्रवार सुबह 9 बजे अचानक गौशाला पहुंची और सर्वप्रथम उन्होने वहां की सफाई, पशुओं के खाने का भूंसा इत्यादि सामग्री तथा पीने के पानी की खेलों का निरीक्षण किया व साथ ही कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जांच की।
सभी व्यवस्थाएं सुचारू पाई गई, किन्तु उपस्थिति की जांच में 1 कैटल गार्ड सुभाष चन्द व 2 सफाई कर्मचारी प्रतीक व कार्तिक अनुपस्थित पाये गये। इस पर तीनों कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये हैं। इसके बाद प्राधिकारी ने गौशाला में टीन शेड लगाने व फर्श की फ्लोरिंग के कार्य की प्रगति देखी और कार्य को गुणवत्तापूर्ण व शीघ्र पूरा किये जाने के निर्देश दिये। उन्होने पशुओं को रखने के बाडों का अवलोकन किया और उनकी चिकित्सा संबंधी व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली तथा बीमार पशुओं को हर आवश्यक चिकित्सा सुविधा तत्काल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। साथ ही उन्होने गौशाला प्रभारी को कहा कि वर्षाकाल के दृष्टिगत पशुओं के खाने के लिए हरा चारा, भूसा, खल-चूरी इत्यादि तथा इलाज के लिए आवश्यक दवाईयों को अतिरिक्त मात्रा में संग्रहित कर रखा जाये।
बढ़ने लगी जागरूकता, प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आने लगे लोग, शुक्रवार को हुवा ग्याहरवा डोनेशन
कोटा में प्लाज्मा डोनेशन की मशाल अब तेजी से चलने लगी है, लोग स्वेच्छा से भी आगे आकर प्लाज्मा डोनेशन कर रहे हैं, और ये कार्य टीम जीवनदाता के सहयोग से संभव हो सका है। लगातार लोगों को सेवाभाव से प्लाज्मा उपलब्ध कराने के लिए ये टीम सोशल मीडिया पर जमकर जागरूकता पैदा कर ही है, जिसका परिणाम ये हुआ की कोरोना की जंग जीतने वाले प्रबुद्ध लोग आगे आ रहे हैं। लेकिन अभी भी और जागरूकता की आवश्यकता है। टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि कोटा में 11 डोनेशन रामपुरा निवासी सर्राफा बोर्ड कोटा के कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी द्वारा किया गया और उन्होंने आश्वस्त भी किया कि आने वाले समय में वह लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। इससे पूर्व भी सर्राफा बोर्ड के सदस्य विनय गोयल द्वारा भी प्लाज्मा डोनेशन किया जा चुका है। इनमे लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष आनंद राठी, वर्तमान सचिव प्रमोद विजय व सर्राफा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र गोयल विचित्र का भरपूर सहयोग रहा है।
रक्तदान कर किया महिला का सहयोग
न्यू रक्तदान महादान ग्रुप सेवा संस्थान के अध्यक्ष चेतन पाण्डेय ने बताया की 45 वर्षीय गुड्डी बाई जो जिंदल एंडो लेस्कयोपी अस्पताल मे भर्ती है। इनके गाठ का ओपरेशन होना है। ओपरेशन से पहले डॉक्टर ने इनका हिमोग्लोबिन 7.4 होने के कारण ए नेगेटिव रक्त की व्यवस्था तुरंत करने को कहा मरीज के अटेंडर द्वारा जब इसकी सुचना चेतन पाण्डेय को मिली तो चेतन ने तुरंत अनुप शर्मा जिनका ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव है उनसे सम्पर्क किया, अनुप तुरंत ब्लड बैक पहुंचे किसी अनजान के लिए रक्तदान करके मानावधर्म का फर्ज निभाया।
नवजात शिशुओं को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है स्तनपान, रोटरी क्लब पद्मिनी कोटा ने पैनल वार्ता का किया आयोजन
विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत रोटरी क्लब पद्मिनी कोटा ने पैनल वार्ता का आयोजन किया। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब पद्मिनी रोटरी राउड टाउन श्रीजी हॉस्पिटल एवं और ओरनेट ज्वेलर्स के संयुक्त तत्वाधान में संपन्न हुआ।जिसमें डॉक्टर नीता जिंदल ,डॉ गीता बंसल, डॉ अविनाश बंसल एवं डॉ अरुणा अग्रवाल ने महिलाओं में स्तनपान से जुडी बहुमूल्य जानकारी साँझा की। क्लब अध्यक्ष ज्योति बिहानी ने बताया कि वार्ता में डॉक्टर नीता जिंदल ने बताया कि मां का दूध बच्चे के लिए अत्यंत पोषक होता है यह नवजात शिशुओं को रोगों से लड़ने की क्षमता प्रदान करता है उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है, इसके साथ ही उन्होंने बताया कामकाजी महिलाओं को जो समस्या आती है उनसे कैसे निपटा जाए एवं प्रीमेच्योर बच्चों को किस तरह मां के दूध का लाभ प्रदान किया जाए।सचिव सुनीता मूंदड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉ गीता बंसल ने बताया कि किस तरह स्तनपान कराने वाली माताओं को 600 कैलोरी अतिरिक्त लेना चाहिए एवं दूध पिलाने का सही तरीका क्या होना चाहिए साथ ही उन्होंने बताया कि आज के इस मॉडर्न युग में महिलाएं अपने फिगर के वजह से बच्चों को स्तनपान नहीं करातीं जिससे आगे चलकर महिलाओं में स्तन कैंसर होने का खतरा उत्पन्न होता है।
केरल में हुआ विमान हादसा, पायलट सहित 18 की मौत - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]