...

डेरा अनुयायी इन्द्रजीत सिंह इन्सां आज फिर मददगार बने, किया एसडीपी डोनेट

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 4, 2020। महाराव भीमसिंह चिकित्सालय के महिला मेडिकल वार्ड के बेड नम्बर 25 पर भर्ती 19 वर्शीय टीना को तत्काल एबी पॉजीटिव (AB+) एसडीपी की जरूरत की सूचना पाकर डेरा अनुयायी और टीना को एसडीपी देकर इंसानियत का फर्ज अदा किया। शहर में फैली कोरोना महामारी संक्रमण के चलते भी परवाह नहीं करते हुए इन्द्रजीत का नियमित रक्तदान एव एसडीपी डोनेट करने का सिलसिला लगातार जारी है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.
सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी इन्द्रजीत सिंह को जैसे ही सूचना मिलती है वह ब्लड बैंक पहुंच जाता है। इन्द्रजीत सिंह पूरे उत्साह के  साथ महिने में चार-पांच बार एसडीपी डोनेट करता है। उसका कहना है कि गुरूजी के मानवता भलाई के वचनों पर अमल करते हुए मुझे रक्तदान एवं एसडीपी डोनेट करने की आदत सी हो गई है और ऐसा करने से अपार खुशी का एहसास होता है।

आधे घंटे की बरसात ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल, कई ईलाके हुए जल मग्न


एमबीएस चिकित्सालय ने राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा मनाया,नेत्रदान का संकल्प लिया 
 
पूरे भारतवर्ष में 25 अगस्त से 8 सितंबर तक नेत्रदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नेत्र रोग विभाग एमबीएस चिकित्सालय ने 35 वा नेत्रदान पखवाड़ा मनाया। इसमें सभी नेत्र रोग विभाग के फैकल्टी मेंबर, रेजिडेंट डॉक्टर ,नर्सिंग कर्मी सहित 20 लोगों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा। नेत्र रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ जयश्री ने नेत्र विभाग के नेत्रदान केंद्र की उपलब्धियों की जानकारी दी।
डॉ जयश्री ने नेत्रदान की प्रक्रिया एवं प्रत्यारोपण के बारे में बताया एवं नेत्रदान के पोस्टर का विमोचन किया। नेत्रदान का संकल्प लिया गया तथा सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ आचार्य डॉ अशोक मीणा नेत्रदान केंद्र की प्रभारी डॉ भारती आहूजा, नेत्रदान केंद्र के नेत्रदान सलाहकार भूपेंद्र सिंह हाडा, नेत्रदान टेक्निशियन हेमंत यादव, , सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर रेणु मीणा, रेजिडेंट डॉक्टर शांतिप्रिया, डॉ अनीता, डॉ प्राची दवे ,डॉक्टर हरलाल ,डॉ आनंद मोहन ,डॉ विनय भार्गव ,डॉक्टर संगम ,डॉ आदिती वर्मा ,डॉ मोहन चौधरी एवं नर्सिंग कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Post Comment