KOTATIMES JULY 27, 2020। नरेंद्र मोदी विकास मिशन युवा मोर्चा कोटा पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री महोदय के नाम व जिला कलेक्टर के नाम एडीएम सिटी आर डी मीणा को ज्ञापन दिया गया राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के चलते धार्मिक स्थल बंद कर रखे थे। वर्तमान में अनलॉक की प्रक्रिया जारी है राज्य सरकार के द्वारा सभी दुकानें, रेस्टोरेंट, मार्केट खोले जा चुके हैं। अभी धार्मिक स्थानों में सावन का माह चल रहा है लोगों के आस्था धार्मिक स्थल को लेकर दर्शन करने में बनी रहती है। धार्मिक स्थल गाइड लाइन के अनुसार सोशल डिस्टेंस के साथ धार्मिक स्थल खोले जाने की मांग को लेकर कोटा कलेक्ट्री मैं ज्ञापन दिया गया।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
कोरोना काल में विटठल गौतम ने ए नेगेटिव दुर्लभ ग्रुप की एसडीपी डोनेट कर, बचाई जान
टीम जीवनदाता के संयोजक व लाॅयन्स क्लब इंटरनेशनल के जोन चेयरमैन भुवनेश गुप्ता बताते है कि सोमवार को रेल्वे काॅलोनी भदाना निवासी आर.के. गुणावत शरीर में हीमोग्लोबिन की अचानक हुई कमी के कारण भर्ती हुए। उनके पुत्र रवि के अनुसार उनकी प्लेटलेट काउण्ट 53000 से घटकर सोमवार को 14000 रह गई। प्लेटलेट की इतनी तेजी से कमी होने के कारण परिवारजन घबरा गए। ए नेगेटिव की एसडीपी के लिए डाॅक्टर ने तुरंत व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिए।
कांग्रेस कार्यकर्ता ने डीजल छिड़ककर किया आत्मदाह का प्रयास - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] धार्मिक स्थल खोले जाने की मांग को लेकर… […]