...

कोरोना पॉजिटिव होते ही गई नौकरी, उसके बाद भी ज़ज़्बे से किया प्लाज्मा डोनेशन

Kotatimes

Updated 5 years ago

KOTATIMES AUGUST 13, 2020। गुरूवार को छावनी रामचन्द्रपुरा निवासी पुष्पेन्द्र सिंह हाडा ने प्लाज्मा डोनेट कर एक अनजान की जान बचाने का कार्य किया। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसकी तत्काल नौकरी चली गई,जहां वह कार्य करता था उसके मालिक ने कोरोना के भय से उसे निकाल दिया। वह आज भी बेरोजगार घूम रहा है।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

टीम जीवनदाता के संयोजक व लायंस क्लब के चेयरमैन भुवनेश गुप्ता ने बताया कि जब पुष्पेन्द्र से सम्पर्क किया गया तो वह बेहद परेशान था। लेकिन उसकी भावना थी कि वह किसी के काम आए। इस इच्छा के चलते चार दिन पहले वह प्लाज्मा डोनेशन देखने के लिए आया। जब उसे पूरी प्रक्रिया ठीक लगी तो उसने प्लाज्मा डोनेशन का निर्णय लिया और गुरूवार को प्लाज्मा डोनेशन किया। गुप्ता ने बताया कि डोनर को तैयार करने में काफी समय लगा। उसके पास एमबीएस ब्लड बैंक तक आने का साधन भी उपलब्ध कराया और यहां तक लाया गया और प्लाज्मा डोनेट कर उसे वापस अपने घर पहुंचाया गया।

कोटा में ये 21वां डोनेशन था, जिसमें अजय शर्मा, नितिन मेहता, राम प्रसाद मीणा, नवनीत नागर, मनोज जैन, महेन्द्रा वर्मा, मनीष माहेश्वरी, जितेन्द्र गोयल का विशेष योगदान रहा।

- अनजान का सहारा बने टीम सदस्य, एसडीपी उपलब्ध कराई
भुवनेश गुप्ता ने बताया कि एक्सीडेंट में घायल केशवराय पाटन निवासी जगदीश की प्लेटलेट काउंट बहुत कम रह गए थे। उन्हें एसडीपी की आवश्यकता था। उनका भाई परमानंद मीणा ने अपने सभी परिचितों को फोन कर एबी पॉजिटिव एसडीपी की आवश्यकता बताई लेकिन कोई भी एसडीपी डोनेशन नहीं कर सका। ऐसे में परमानंद ने वाटर कूलर पर लिखे नम्बर पर सम्पर्क किया तो भुवनेश गुप्ता उस समय वहां प्लाज्मा डोनेशन करा रहे थे, ऐसे में उन्हें वह वहीं मिल गए । टीम जीवनदाता के सदस्य मनीष माहेश्वरी, नीतिन मेहता व मनोज जैन ने मिलकर साथी नवनीत नंदवाना को कॉल कर मदद की गुहार की। नवनीत अनजान की तत्काल मदद की और उनका सहारा बने। लोगों की मदद करने के टीम जीवनदाता के प्रयास निरंतर जारी है।


रक्तवीर युवा टीम के 10 सदस्यों ने किया रक्तदान

रक्तवीर टीम कोटा

रक्तवीर युवा टीम के 10 सदस्यों ने अलग-अलग ब्लड बैंक में रक्तदान किया। रक्तवीर युवा टीम संचालक अंकित प्रजापति ने बताया कि दिनेश नागर ने एबी पॉजिटिव,शैलेंद्र पारीक ने एबी पॉजिटिव,धीरज नागर ने ए पॉजिटिव,शिवा कश्यप ने ओ पॉजिटिव,मनोज प्रजापति ने ओ पोजिटिव,रोहित महावर ने एबी पॉजिटिव,हनुमंत सिंह ने ए पॉजिटिव सूरज नायक ने एबी पॉजिटिव,दीपक मीणा ने ओ पॉजिटिव,अभिषेक वर्मा ने बी पॉजिटिव एमबीएस व निजी ब्लड बैंक में इमरजेंसी केस में रक्तदान किया।
इस दौरान मुख्य रूप से जिला प्रभारी सागर योगी,कोषाध्यक्ष सुमित चंदेल,जिला सचिव अनिकेत प्रजापति,गोविंद मेघवाल,वरिष्ठ सदस्य नरेश दाधीच ध्रुव पवन मोहबिया,लोकेश मीणा  ख्यावदा,हर्षित पारीक,अशोक मीणा ,सोनू मीणा इत्यादि उपस्थित रहे।

गोवंश को हरा चारा खिलाया गया
 
कोटा। जेसीआई कोटा की जेसिरेट सदस्यों ने जीव सद्भाव के चलते आज कृष्ण मुरारी गोशाला, दानबाड़ी में गायों व बछड़ों के लिए हरा चारा खिलाया। अध्यक्ष श्वेता माहेश्वरी ने बताया मनुष्य अपने भरण पोषण के लिए तो हर प्रकार से प्रयास करता ही है पर मूकजीवो के निर्वहन के प्रति भी हमारा उत्तरदायित्व बनता है और यह सद्भाव निर्बाध रूप से चलना चाहिए।
आज सदस्यों में श्वेता माहेश्वरी, ख़ुशबू जाजू, दीपा खंडेलवाल व दिव्या शर्मा इस पुनीत कार्य हेतु उपस्थित थे।
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन 
 
भा.वि.प.रानी लक्ष्मीबाई शाखा कोटा के द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के बदले स्वरूप के साथ सफल आयोजन किया गया ।अध्यक्षा सारिका मित्तल जी ने बताया की इसमे छ: विधालय के बारह विद्यार्थी ने भाग लिया। समूहगान प्रतियोगिता का प्रारंभ दीप प्रज्वलन व वन्दे मातरम् गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रान्तीय महिला प्रमुख स्नेहलता जी मालव महिला एंव बाल विकास रही। विशिष्ट अतिथि की भूमिका में कोटा की ज़िला प्रभारी महिला एंव बाल विकास सीमा जी घोष रही ।
निर्णायक मंडल सदस्य में श्रीमती रेणु जी घोष , डॉ. तरूणा शर्मा जी व शाखा की सपना रूंगटा जी रही। निर्णायक मंडल ने हिन्दी गीत व संस्कृत गीत सुनें और सुर, लय ,ताल, प्रस्तुतीकरण व गीत चयन के माध्यम से अंक प्रतिभागियों को दिये।

Read More:

मिश्रित ब्रांड बेचने तथा मिथ्याछाप ब्रांड का उपयोग करने पर 14 फर्मों पर लगाया 3 लाख 60 हजार का जुर्माना

कोटा में इस बार मोहर्रम पर जुलूस व अखाडे नहीं निकलेंगे, जारी की गयी गाईडलाइन

जन्माष्टमी पर यूआईटी ने भगवान श्री कृष्ण का मंदिर तोडा

हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा को लूटने की कोशिश नाकाम, हथियारों सहित आरोपी गिरफ्तार

जहरीला खाना खाने से एक ही परिवार के पाॅच लोग अचेत, एक सदस्य की इलाज के दौरान हुई मौत

Leave a Comment

Post Comment