KOTATIMES SEPTEMBER 7, 2020। शहर में होम आइसोलेट किये गये कोरोना संक्रमित रोगियों के पर्यवेक्षण के लिए जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ के निर्देश पर चिकित्सा विभाग द्वारा अतिरिक्त टीमों का गठन किया है।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों का होम आइसोलेशन किया जा रहा है। जिनके पर्यवेक्षण के लिए चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की टीमें बनाकर क्षेत्रानुसार मय वाहन ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया ड्यूटी पर लगाये गये चिकित्सक एवं स्टाफ राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार कोविड-19 मरीज का फिजिकल वेरिफिकेशन करेगे तथा पर्यवेक्षण के बाद प्रत्येक टीम अपनी रिपोर्ट होम आईसोलेशन टीम प्रभारी वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ के.सी. शर्मा 9784556799 व डॉ राजेश सामर 8769484854 को प्रस्तुत करेगे।
शहर के कई क्षेत्रों में 9 एवं 10 सितम्बर को जलापूर्ति बाधित रहेगी
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य भवन कन्ट्रोल रूम का प्रभारी वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतन शर्मा 9530390437 और डॉ विजय जैन 9772466351 को बनाया गया। कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 0744-2450260 एवं व्हाट्सएप नम्बर 9530390420 हैं।
प्रथम पारी के प्रभारी-
पीएचसी नान्ता में नर्स द्वितीय सुरेन्द्र शर्मा 9829042206, सीएचसी मोडक में नर्स द्वितीय दीपक राठौर 9929417844, ईएसआई अस्पताल में नर्स द्वितीय सुनील धाभाई 9571303746, पीएचसी कुन्हाडी में नर्स द्वितीय दानिस अंसारी 9660026462, विज्ञान नगर में नर्स द्वितीय मुकेश मेघवाल 8769893311, सीएमएचओ कार्यालय में नर्स द्वितीय आशीष विजय 9460237802 की ड्युटी प्रथम पारी में प्रातः 8 से दोपहर 2 बजे तक सोमवार से शनिवार तक के लिए नियुक्त किया गया है।
द्वितीय पारी के प्रभारी-
पीएचसी खेड़ा रसूलपुर में नर्स द्वितीय युवराज मीणा 9799036878, पीएचसी गोविन्द नगर में आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. मोरपाल मीणा 8107900523, सीएचसी मंडाना में आयुष चिकित्साधिकारी डॉ. कमलकांत 9460980565, पीएचसी अरण्डखेडा में मेल द्वितीय हेमन्त शर्मा 9928216810, सीएचसी कैथून में मेल द्वितीय अब्दुल रहीम 8058685420, पीएचसी शोपिंग सेन्टर में मेल द्वितीय बृजलाल 9887698533 को दोपहर 2 से सांय 8 बजे तक सोमवार से शनिवार तक के लिए नियुक्त किया गया है।
Read more:
कोटा की बेटी पलक विजय का किया सम्मान
मकान में चल रही नकली गुटखा बनाने की फैक्ट्री में छापा मारा
राज्य के 11 इंजीनियरिंग काॅलेजों में 267 असिस्टेंट प्रोफेसर घर बैठेंगे - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]