
102 सरकारी कर्मचारी अनाधिकृत रुप से ले रहे थे खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 29, 2020। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का अनाधिकृत रुप से लाभ ले रहे सरकारी कर्मचारियों की जांच एवं भौतिक सत्यापन की कार्यवाही के दौरान रामगंजमण्डी उपखण्ड क्षेत्र में कुल 102 सरकारी कर्मचारी ऐसे पाए गए हैं जिनके द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का अनाधिकृत रुप से लाभ लिया जा रहा है।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
उपखण्ड अधिकारी देशलदान ने बताया कि इन सभी सरकारी कर्मचारियों को चिन्हित कर लिया गया है और 28 अक्टूबर 2020 को 27 सरकारी कर्मचारियों से 690100 रुपए की वसूली करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। शेष 75 सरकारी कर्मचारियों से वसूली की कार्यवाही की जा रही है।
कोटा नगर निगम चुनाव-कोटा दक्षिण और कोटा उत्तर क्षेत्र की वार्ड लिस्ट प्रत्याक्षी सहित
6 लाख 90 हजार एक सौ की वसूली-
चंद्रकला मीणा से 3780, शैलेन्द्र से 26460, राजेन्द्र सिंह से 7830, शिक्षा से 49410, नाथूलाल चारण से 56700, सुमिता राठौर से 18495, आशा उपाध्याय से 8775, कन्हैयालाल से 47790, विशाल से 35100, अजय सेन से 36990, कविता यादव से 3240, रामरतन बैरवा से 26595, महावीर से 56700, बालचंद से 11340, नरेन्द्र बैरागी से 9315, राहुल कुमार से 13365, लोकेश सोनी से 26450, विजय शंकर से 26450, रमेशचंद से 36450, विमला नामा से 35640, अरूणा कुमारी से 24975, दानमल से 24840, कमल कुमार से 14985, कृष्ण से 31590, मानसिंह से 30375, जगदीश मीणा से 15120, शांतिदेवी से 11340 रूपये की वसूली की गई है।