...

एक वर्ष पूर्व बिछड़ी पत्नी को लेने पहुँचा पति

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 01, 2020। पिछले एक वर्ष से अपना घर आश्रम में रह रही पत्नी को लेने उसका पति बुधवार को लेने आश्रम में पहुँचा।
अपना घर आश्रम के सचिव मनोज जैन अदिनाथ ने बताया कि पिछले वर्ष 14 सितंबर को कोटा शहर के बोरखेड़ा थाने द्वारा लावारिस अवस्था में मिली 35 वर्षीया महिला साहिना उर्फ सज्जन बाई को आश्रम में प्रवेश दिया गया जहाँ महिला का न्यू मेडिकल कॉलेज में उपचार प्रारंभ हुआ।
पिछले दिनों यादस्त एवं बेहतर स्वास्थ्य के चलते साहिना ने अपना नाम सज्जन बाई अपने को कैथून के निकट भगवानपुरा का होना बताया। अपना घर आश्रम की लक्ष्मी सुमन और शाहिना परवीन से कैथून थाने से सम्पर्क कर उसके पति कुंज बिहारी धाकड़ से मोबाइल से सम्पर्क किया और उसे पत्नी सज्जन बाई के अपना घर आश्रम में होने की सूचना दी। बुधवार दोपहर सज्जन बाई का पति आश्रम पहुंचा जहाँ दोनों ने एक दूसरे को पहिचान लिया। कुंज बिहारी धाकड़ ने बताया कि पिछले वर्ष सितंबर माह में बिना बताए पत्नी सज्जन घर से निकल गयी थी लेकिन मेरी तबियत खराब होने के कारण सही तरह से तलाश नही कर पाया।
आश्रम के पदाधिकारियों द्वारा समस्त औपचारिकता पूर्ण कर सज्जन बाई को उसके पति कुंज बिहारी धाकड़ को सौंपा गया। कोरोनाकाल में ये पांचवा पुनर्वास परिवार के बीच में हुआ।लॉकडाउन के बाद अनलॉक के दौरान घर वालों के बीच दुबारा निरन्तर पुनर्वास के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं,जो प्रसन्नता का विषय है।