KOTATIMES SEPTEMBER 2, 2020। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित की जाने वाली देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन्स सितंबर 2020 की शुरुआत बुधवार से हो गई। कोविड-19 की गाइडलाइन के तहत पहले दिन दो सत्रों में बीआर्क, बी-प्लानिंग की परीक्षा हुई। इस परीक्षा के लिए 1 लाख 12 हजार 158 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
कोटा में परीक्षा केन्द्र रानपुर स्थित शिव ज्योति स्कूल में यह परीक्षा हुई। जिसमें 421 में से 180 स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे। सुबह की शिफ्ट में 242 में से 145 तथा शाम की शिफ्ट में 179 में से 96 विद्यार्थी उपस्थित रहे। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट ने बताया कि जेईई मेन्स सितंबर 2020 के तहत अब बुधवार से बीई, बीटेक के लिए परीक्षाएं होंगी जो कि 6 सितंबर तक सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 3 से 6 बजे के मध्यदेश के 224 शहरों में 660 परीक्षा केन्द्रों एवं विदेशों के आठ शहरों में भी आयोजित होगी। इस परीक्षा में 8 लाख 41 हजार 188 विद्यार्थी शामिल होंगे।
JEE Main 2020: Analysis of Paper
फिजिक्स का पेपर आसन था-पेपर के 80 परसेंट(20/25) सवाल थ्योरी और कांसेप्ट बेस्ड थे जबकि 20 परसेंट(5/25) सवाल न्यूमेरिकल बेस्ड थे।
केमिस्ट्री का पेपर का लेवल Easy to Moderate लेवल था। लगभग 60-70 प्रतिशत प्रश्न सीधे NCERT सिलेबस पर आधारित थे।
छात्रों को मैथ्स का पेपर कठिन और भौतिकी का पेपर lengthy लगा।
जेईई मेन सितंबर 2020 : कोटा में पहले दिन बीआर्क की परीक्षा में 421 में से 180 अनुपस्थित रहे
राजस्थान में 9 शहरों कोटा, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, सीकर, श्रीगंगानगर एवं उदयपुर में 19 परीक्षा केन्द्रों पर 45 हजार 227 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। कोटा में यह परीक्षा एनटीए की ओर से निर्धारित दो परीक्षा केन्द्र रानपुर स्थित शिव ज्योति स्कूल एवं अनंतपुरा स्थित ओम कोठारी कॉलेज में होगी।
Read More:
नशे में धुत कलयुगी बेटे ने अपने पिता की लाठी से पीट पीटकर कर दी हत्या
लॉकडाउन के आदेश के उल्लघंन के मामले में पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत के खिलाफ मामला दर्ज
दुखों के हरता भगवान गजानन को हर्ष और उल्लास के साथ दी गई विदाई, कोरोना काल का रहा प्रभाव
ग्राफिक की दुकान पर आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक
निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए बनेंगे अलग वार्ड - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] JEE Mains 2020: छात्रों को मैथ्स का पेपर कठिन और… ये लिए निर्णय- -कोरोना संक्रमित पाये गये व्यक्तियों के ईलाज के लिए निजी अस्पताल कोटा हार्ट, सुधा तथा भारत विकास परिषद में अलग से कोरोना वार्ड बनाये जायेंगे। सामान्य रोगियों तथा नियमित रूप से ईलाज के लिये आने वाले रोगियों के लिए अलग से वार्ड तथा व्यवस्थाऐं की जायेंगी जिससे अन्य बीमारियों से ग्रसित रोगियों में कोरोना संक्रमण नहीं हो सके। -निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के ईलाज के दौरान ऑक्सीजन सिलेण्डरों की उपलब्धता में मेडिकल कॉलेज प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहयोग करेंगे। -कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को निजी अस्पताल में रेफर की कार्यवाही मेडिकल कॉलेज प्रशासन द्वारा की जायेगी। विशेष इंजेक्शन की आपूर्ति मेडिकल कॉलेज से होगी। -निजी अस्पताल के चिकित्सको, लेब टेक्नीशियन, नर्सिंग स्टाफ, एक्स-रे विशेषज्ञ तथा रेजिडेंट डॉक्टरों को मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ एक दिवसीय प्रशिक्षण तीनों अस्पतालों में जाकर देंगे। -कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ईलाज के दौरान दवाओं का खर्चा निजी चिकित्सालय संधारित करेंगे जिसका पुर्नभरण सरकार के निर्णय के अनुसार किया जायेगा। -कोरोना संक्रमित व्यक्ति के ईलाज के दौरान एक्स-रे, सीटी स्केन तथा आवश्यक जांचे निजी अस्पताल में ही की जायेगी। -निजी अस्पताल कोरोना जांच के लिए सेंपलिंग तथा रक्त नमूने लेने की कार्यवाही अपने स्तर पर करेंगे। -जिला प्रशासन द्वारा कोविड ईलाज के लिए अधिग्रहित किये गये निजी अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस जब्ता उपलब्ध कराया जायेगा। […]