KOTATIMES OCTOBER 08, 2020। एस.डी.एम. राजेश डागा ने कनवास में एक अनोखी पहल शुरू की है जिसमे मंदिर और मस्जिद में दर्शन एवं इबादत के साथ मास्क मिलेंगे।
डागा सुबह किशोर सागर हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां पर इस अनूठी पहल के बारे में चर्चा की जिसे सुनकर पुजारी लखन लाल शर्मा और वहां उपस्थित सभी भक्तगण बड़े प्रसन्न हुए। तदोउपरान्त उन्होंने भक्तो को प्रसाद के साथ भगवान के आर्शीवाद के रूप में मास्क वितरण शुरू किए और कहा कि अभी कोरोना काल में मास्क ही वैक्सीन और मास्क ही आशीर्वाद है। चूंकि आम दर्शनार्थियों में भगवान की मूर्ति के समक्ष लिए गए संकल्प के पालना करने की भावना रहती है, इसलिए पुजारी द्वारा चरणामृत देते समय श्रद्धालु से मास्क पहनने का संकल्प भी दिलाये जाने की भी पहल की गई।
हनुमान मंदिर समिति, किशोर सागर ने मंदिर में मास्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया। साथ ही पुजारी द्वारा हवन सामग्री में हवनार्थी से श्रद्धानुसार मास्क देने का भी आग्रह करने का निर्णय लिया गया। वितरण हेतु मास्क उपखंड अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए।
नायब तहसीलदार सुरेन्द्र शर्मा और ट्रस्ट अध्यक्ष दुर्गाशंकर गुर्जर भी उपस्थित रहे। इसी तरह डागा ने कनवास मस्जिद में भी दुआ अदा की तथा मौलवी साहब को भी इस पहल के बारे में बताया जिसे सुनकर मौलवी साहब भी बड़े प्रफुल्लित हुए और इस अनूठी पहल की तहेदिल से तारीफ भी की।
काजी निज़ाम जी बड़ी जामा मस्जिद, ने भी नमाजियों को मास्क देने और उनसे नमाज अदा करने के साथ ही मास्क लगाएं जाने का संकल्प भी दिलाया।
इसके साथ डागा द्वारा मंदिर समिति और मस्जिद समिति के सामने ये भी सुझाव रखे कि जो भी व्यक्ति स्वच्छा से मास्क के लिये पैसे, मास्क भी दान कर सकते है या हेतु एक दान पेटी भी परिसर में रखने का सुझाव दिया जो सभी को बहुत अच्छा लगा।