KOTATIMES AUGUST 21, 2020। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा भारतमाला परियोजना के दिल्ली-मुंबई 8 लेन राष्ट्रीय राजमार्ग लाड़पुरा विधानसभा क्षेत्र में सांगोद रोड़ के ग्राम बालापुराए झालावाड़ रोड़ के समीप गोपालपुरा के बीच के किसानों को अवाप्त भूमि का पर्याप्त मुआवजा नहीं मिलने पर शुक्रवार को पूर्व विधायक भवानीसिंह राजावत के साथ किसानों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ को अल्टीमेटम देकर मांग की है कि अगर उन्हें डीएलसी की दरों से पूरे क्षेत्र में चार गुना ज्यादा मुआवजा नहीं मिला तो वह करो या मरो की तर्ज पर हाइवे का निर्माणाधीन कार्य किसी भी सूरत में नही होने देंगे।
किसानों के शिष्टमण्डल ने जिला कलेक्टर को अल्टीमेटम देकर कहा कि भारतमाला प्रोजेक्ट राष्ट्र का निर्माण हैं और इस हाइवे का हमारे क्षेत्र से निकलना स्वागतयोग्य है लेकिन कोई भी राष्ट्र का निर्माण हो वो लोगों की भावनाओं को कुचलकर खड़ा नहीं किया जाए। पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी जी ने जिस तरह पूरे देश में सड़कों का जाल बिछाया उसी तरह परिवहन मंत्री गडकरी उनके सपनों को साकार करते जा रहें है लेकिन जिस तरह से कोटा से दरा-झालावाड़ फोरलेन के निर्माण में किसानों को करोड़ों रूपए का पर्याप्त मुआवजा मिला वैसे ही इस 8 लेन हाइवे में आ रहे किसानों को भी उनकी आजीविका का एकमात्र साधन पुश्तैनी भूमि के अधिग्रहण का भी पर्याप्त मुआवजा मिले।
जिला कलेक्टर राठौड़ ने पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत सहित किसानों के प्रमुख नेता भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष प्रेमशंकर धाकड़, समाज के लाड़पुरा तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण नागर, सरपंच बालचन्द मालव तथा पूर्व सरपंच रामनाथ जी को भरोसा दिलाया कि डीएलसी दरों को लेकर जो भेदभाव किसानों के साथ हो रहा है, सबकी आपत्तियों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और न्याय किया जाएगा जो मामला उनके स्तर का नही होगा उसको राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों से निपटाने का प्रयास करवाएंगें।
पूर्व विधायक राजावत ने जिला कलेक्टर से कहा कि वे सूझबूझ से किसानों और प्रशासन के बीच आने वाली टकराव की स्थिति को टाले अन्यथा मजबूरन किसानों को हाइवे के काम में बााधा खड़ी करनी पड़ेगी।
अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति की कार्यकारिणी घोषित
अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज दुबे की सहमति से संघर्ष समिति के कोटा संभागीय अध्यक्ष राकेश कुमावत ने अखिल भारतीय बेरोजगार मजदूर किसान संघर्ष समिति की कोटा संभाग की कार्यकारिणी की घोषणा की।
कार्यकारणी में संभागीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौधरी, संभागीय उपाध्यक्ष प्रेम गौतम, सियाराम मीणा, परमानन्द प्रजापति, आर के शिवा, संभागीय महासचिव सिराज भाई, मुकेश मीणा, राजेन्द्र सुमन, दिनेश गोचर, मोनू सिंह, संभागीय सचिव धनराज मीणा, कन्हैया लाल मेघवाल, मोहन लाल सुमन, भैरु लाल सुमन, मुकेश नायक को नियुक्त किया गया।
रामगंजमंडी में किसानों ने बंद रखी सब्जी मंडी व दूध डेयरी
कोटा जिले के रामगंजमंडी में शुक्रवार को भारतीय किसान संघ द्वारा राज्य सरकार के विरुद्ध 21 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदेश स्तरीय आवाह्न पर शहर की कृषि उपज मंडी, सब्जी मंडी व दूध डेरियां आदि पूरी तरह से बंद रही। वहीं प्रदेश सरकार के विरोध में भारतीय किसान संघ की ओर से शहर के मुख्य चौराहों पर रैली भी निकालकर नारेबाजी की गई। ईस दौरान संघ के कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार किसानों का शोषण कर रही है। कर्ज माफी के नाम पर भी उन्हें छला जा रहा है। भारतीय किसान संघ की ओर से किसानों ने बाजार बंद कर सरकार की नीतियों के विरोध में रैली के दौरान विभिन्न चौराहों पर प्रदर्शन किया। इस दौरान 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रामगंजमंडी उपखण्ड अधिकारी देशल दान को ज्ञापन भी सौंपा गया।
कोटा में कोरोना का कहर, संदिग्ध मौतों की हो रही है जांच, संभागीय आयुक्त कार्यालय में भी लगाया गया श
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]