KOTATIMES OCTOBER 04, 2020। कोरोना संक्रमण की शुरूआत से ही राज्य सरकार की मंशा सभी को साथ लेकर चलने की रही है। प्रदेशवासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने हेतु सरकार संकल्पबद्ध है, सरकार के संकल्प और अथक प्रयासों की सफलता के लिए हम सभी का सहयोग और भागीदारी बहुत जरूरी है।
शनिवार को इसी क्रम में कांग्रेस नेता अमित धारीवाल द्वारा 10000 फेसशील्ड का वितरण पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम के अधिकारियों को किया गया। इन फेसशील्ड का वितरण सम्बन्धित विभाग द्वारा आमजन को किया जायेगा।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर के उपलक्ष में पूरे प्रदेश में कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन चलाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है, जो काफी सराहनीय है। यह जन आंदोलन कोई राजनीतिक अभियान नहीं बल्कि कोरोना के खिलाफ एक गैर-राजनीतिक अभियान है जिसमें आप सभी का सहयोग जरूरी है।
आमजन से आग्रह किया कि आप अपने आस-पास के क्षेत्र के लोगों को मास्क पहनने, उचित दूरी रखने एवं भीड़ से बचने के नियमों की समझाईश कर इस जन आन्दोलन को सफल बनायेंगे।वहीं शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव एवं कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चैधरी ने भी इस कार्यक्रम को काफी सराहा। इस अवसर पर कोटा शहर पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चैधरी, नगर निगम कमिश्नर वासुदेव मालावत, उपायुक्त कीर्ति राठौर एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।