...

पारंपरिक पोशाक में राजस्थानी गीतों के साथ मनाया तीज महोत्सव

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 23, 2020। कोरोना को देखते हुए कोटा में हाडोती राजपूत महिला संगठन की महिलाओ ने रविवार को ऑनलाइन तीज महोत्सव का आयोजन किया।

पहली बार ऑनलाइन गीत संगीत व नृत्य की महफ़िल सजाई गई और विजेता को ऑनलाइन ताज पहनाकर स्वागत किया गया। कोरोना वायरस के चलते पहली बार आयोजित अपने आप मे अनूठे ऑनलाइन तीज महोत्सव में सभी महिलाएं पारंपरिक पोशाक व लहरिया पहन कर अपने-अपने घर से मोबाइल व लैपटॉप के द्वारा कार्यक्रम में शामिल हुई। तीज कार्यक्रम में महिलाओ ने विभिन्न प्रकार के प्रोग्राम प्रस्तुत किये। जिनमे हाड़ौती की संस्कृति और परंपराओं को जीवंत करने के लिए महिलाओ ने एक से बढ़कर एक राजस्थानी गीत गाए ओर उनपर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देते हुए वाह वाही बटोरी। इस ऑनलाइन तीज महोत्सव में राजस्थान के लोक त्यौहारों और रीति-रिवाजों पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिंसमे पांच श्रेष्ठ लहरिया क्वीन्स का भी चयन किया गया।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

प्रतियोगिता में रेखा सांखला, नीतू सांखला, दीपिका राजावत, संतोष कंवर व आशि राजावत को विजेता घोषित करने पर उनको ऑनलाइन डिजिटल ताज पहना कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की संयोजक व महिला संगठन की अध्यक्ष शकुंतला चौहान ने बताया कि हर वर्ष हम सभी महिलाएं तीज मिलन समारोह किसी निश्चित स्थान पर आयोजित कर हर्सोल्लास से मनाती हैं । लेकिन इस वर्ष कोरोना की वजह से हमने यह कार्यक्रम ऑनलाइन रखा है। जिसमें सभी महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर आनंद लिया व एक नया अनुभव प्राप्त किया।


गुरु वशिष्ठ प्राकट्य महोत्सव मनाया गया, घर-घर हुआ पूजन

विश्व कल्याण की मंगल कामना एवं एकजुटता के संदेश के साथ संपूर्ण राजस्थान में हुआ आयोजन

सनाढ्य समाज के आराध्य देव कुलगुरू वशिष्ठ जी का प्राकट्य महोत्सव का आयोजन राजस्थान के कई जिलों में आयोजित किया गया। अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व विधायक मांडलगढ़ भंवर लाल जोशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पंडित गोविंद शर्मा एवं कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने सभी समाज बंधुओं को गुरु वशिष्ठ प्राकट्य उत्सव की बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज ने प्राचीन काल से ही विश्व मंगल की कामना की है। ऐसे आयोजन समाज में एकजुटता का संदेश देते हैं वर्तमान में कॉरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए हम सभी आराध्य देव गुरु वशिष्ट जी से प्रार्थना करते हैं कि इस महामारी से संपूर्ण विश्व की रक्षा कर जल्दी ही इससे मुक्त करें।

अखिल राजस्थान सनाढ्य ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महामंत्री किशन पाठक ने बताया की गुरु वशिष्ठ ब्रह्माजी के मानस पुत्र हैं एवं सप्त ऋषि मंडल के प्रमुख संत होने के कारण ऋषि पंचमी की तिथि के दिन इनका प्राकट्य महोत्सव मनाया जाता है। राजस्थान में इसकी शुरुआत पिछले वर्ष कोटा से प्रारंभ हुई एवं भव्य आयोजन किया गया चूंकि इस बार कोरोना वैश्विक महामारी एवं लोक डाउन की परिस्थितियों के मद्देनजर सनाढ्य समाज द्वारा यह तय किया गया कि सभी अपने अपने घरों पर गुरु वशिष्ठ जी का पूजन कर एवं घरों पर दीपक जलाकर प्राकट्य महोत्सव मनाएंगे राजस्थान में विभिन्न स्थानों पर गुरु वशिष्ठ प्राकट्य महोत्सव का आयोजन किया गया जिनमें बूंदी, बारा, झालावाड़, सवाई माधोपुर, उदयपुर ,मांडलगढ़, राजसमंद, नाथद्वारा, जयपुर, दोसा, गंगापुर सिटी मैं कई स्थानों पर सनाढ्य समाज द्वारा घरों पर गुरु वशिष्ट जी का पूजन किया एवं 5, 11,21 दीपक जलाकर प्राकट्य उत्सव मनाया गया।

Read More:

कोटा में कोरोना का कहर,संदिग्ध मौतों की हो रही है जांच, संभागीय आयुक्त कार्यालय में भी लगाया गया शिविर

कोटा के आसमान में नजर आया इंद्रधनुष

पारिवारिक कलह के चलते युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश में पिता ने अपने बेटे को एग्जाम सेंटर पर ले जाने के लिए 105 किमी का सफ़र साइकिल से तय किया

किसानों ने कलक्टर को दी चेतावनी, पूरा मुआवजा नहीं मिलने पर हाइवे का काम रोकेंगे

Leave a Comment

Post Comment