KOTATIMES AUGUST 20, 2020। रक्तवीर युवा टीम के एक साथ दो सदस्यों ने कोरोना से पीड़ित मरीजों की जान बचाने के लिए प्लाज्मा डोनेट किया।
रक्तवीर युवा टीम संस्थापक अंकित प्रजापति ने बताया की ओमप्रकाश नामा बी पॉजिटिव एवं कपिल अग्रवाल ने बी पॉजिटिव प्लाजमा एमबीएस ब्लड बैंक में डोनेट किया। संस्थापक अंकित प्रजापति ने बताया कि टीम के समस्त सदस्य प्लाज्मा डोनेशन के लिए प्रारंभ से ही सक्रिय हैं एवं इस अभियान को रक्तवीर युवा टीम निरंतर जारी रखेगी। रक्तवीर युवा टीम के प्लाजमा डोनर अभियान के मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अमित धारीवाल एवं कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव शिवकांत नंदवाना उपस्थित रहे।
लॉकडाउन में रविवार को आटा चक्की को मिली छूट
स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर के 47 शहरों में से कोटा 44वें नम्बर पर रहा
वैश्य महासंगठन की जिला महामंत्री बनीं प्रियंका मित्तल
अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर मित्तल, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष चांदनी गुप्ता, प्रदेश संयोजक सपना गोयल व कोटा महिला जिला अध्यक्ष शिखा खंडेलवाल की सहमति से प्रियंका मित्तल को जिला महामंत्री नियुक्त किया गया है।
जिला महामंत्री प्रियंका ने बताया कि संस्था द्वारा जिस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है। इस पद की गरिमा को बनाए रखते हुए संस्था को आगे ले जाने में हर कार्य को पूरा करने में तैयार रहूंगी। जिला संयोजक शालू अग्रवाल ने भी प्रियंका मित्तल को शुभकामनाएं दी।
भगत पब्लिक स्कूल में पौधारोपण किया गया - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]