...

कोटा की प्रथम महिला शतक वीर रक्तदाता श्रीमती आशा पंडित का निधन

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES SEPTEMBER 25, 2020। शहर की नामी उद्यमी श्रीमती आशा पंडित का निधन आज कोरोना से जंग लड़ते हुये उस समय हो गया जब उनका उपचार शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। श्रीमती आशा पंडित 65 वर्ष की थी बीते 7 दिन पहले वह कोरोना से संक्रमित हुई थी।

श्रीमती आशा पंडित कोटा शहर ही नहीं बल्कि महिला रक्तदाताओं की प्रेरणा भी बन चुकी थी श्रीमती पंडित ने अपने 60 वर्ष की आयु के जीवन में सौ से भी अधिक बार रक्तदान किया साथ ही आशा पंडित राज्य स्तर पर भी कई बार सम्मानित हो चुकी है और इस सम्मान के साथ ही उद्योग जगत में आशा पंडित का नाम काफी फेमस है।

Read more:

राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में ऑफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितम्बर

चम्बल में चलेगा क्रूज, शिपिंग मंत्रालय तैयार


महिला रक्तदाताओं की प्रेरणादायक श्रीमती आशा पंडित कोटा की बहुत ही विनम्र एवं मिलनसार महिला है जो रात में भी यदि किसी का फोन आ जाता तो बिना कुछ सोचे समझे अपने परिवार को छोड़कर रक्तदान करने निकल जाती थी श्रीमती पंडित ने अपने जीवन में बहुत सारे निर्धन लोगों की मदद की। और महिलाओं के लिए एक मिसाल कायम की। समाज सेवा के अतिरिक्त श्रीमती पंडित एक अच्छी उद्यमी थी अपने पति गिरीश पंडित के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उन्होंने उद्योग में एक नई पहचान कायम करी।

जीआरपी थाने में जप्त सामान की शुक्रवार को होगी नीलामी

कॉन्स्टेबल से मारपीट करने के आरोपी को किया गिरफ्तार

बढ़ सकती है आईआईटी की सीटें और घट सकती है कटऑफ