KOTATIMES । साइक्लोट्रोट्स ग्रुप के फाउंडर श्री चंद्रेश शर्मा, स्वप्निल जी, इनशेप से श्री अजय सेठी, गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर शिव शंकर राठौर,आदरणीय आर पी पंचोली जी, धावक शक्ति सिंह हाडा जी, मृगेश गुप्ता जी ने नितिन सैनी के कोटा पहुंचने पर धूम धाम से उनका स्वागत किया।
इस प्रतियोगिता में कोटा से नितिन सैनी ने हिस्सा लिया था। नितिन सैनी पेशे से बिजनेसमैन हैं और पिछले काफी सालों से साइकिलिंग कर रहे हैं। उन्होंने लंबी दूरी के कई साइकिल इवेंट में भाग लिया है और कई रेस भी जीती है। इसके पहले उन्होंने ने लंदन एडिनबर्ग में आयोजित इवेंट में 1500 किलोमीटर साइकिल चलाकर 6 दिन में सफर को सफलतापूर्वक पूरा किया था।
कश्मीर से देश के विभिन्न हिस्सों से 14 प्रतिभागियों ने देश की सबसे लंबी साइकिल रेस में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम को isuzu ने स्पॉन्सर किया था। इस कार्यक्रम में देश के चुनिंदा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिनके नाम है डॉ पवन ढींगरा लुधियाना से, शक्ति राजा वाशिंगटन DC, मुनीत पुरी गुरग्राम, संजीव रत्न नई दिल्ली, कबीर राचुरे मुंबई से, बीजू नायर मुंबई, लॉयड मुंबई से जसमीत वाधवा अहमदनगर, प्रिया रंजन वाराणसी से, दीपांशु निहलानी मनाली से, आशुतोष व्यास इंदौर से, रोहित राजगोपालन नई दिल्ली से और शशिकान्त पटोले मुंबई से ।इस कार्यक्रम की शुरुआत 25 फरवरी 2023 को सुबह 4:30 शुरू हुए।
श्रीनगर से जम्मू तक लैंडस्लाइड की वजह से 15 घण्टे का जाम था तो NHAI ने साइकिलिंग के लिए रास्ता खोल दिया। चेनानी-नाशरी सुरंग जिसे पत्नीटॉप सुरंग के नाम से भी जाना जाता है। यह भारत की दूसरी सबसे लंबी सड़क सुरंग है जिसकी
लंबाई 9.28 कि॰मी॰ है। इस टनल का ट्रैफिक NHAI ने तब तक रोक लिया जब तक सारे प्रतिभागी टनल क्रॉस न कर ले।
लेकिन सफर में काफी मुश्किल आयी आखिरकार प्रतिभागियों ने 13 रातों और 14 दिनों तक साइक्लिग करने के बाद विवेकानंद रॉक पहुंच कर देश की सबसे लंबी साइकिल रेस को पूरा किया ।
इस साइकिलिंग रेस में राइडर्स को उनके संबंधित क्रू मेंबर्स और सपोर्ट व्हीकल्स से मदद मिली।
डॉक्टर पवन ढींगरा जिनकी उम्र 55 साल है और एक एक ऑर्थोपैडिक सर्जन भी है ने देश-विदेश में साइकलिंग की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर लोगों को साइकिलिंग के लिए प्रेरित किया। अभी हाल ही में इंग्लैंड में हुई प्रतियोगिता में दुनिया भर से 1500 साइक्लिस्टों ने भाग लिया। डॉ. पवन ढींगरा लुधियाना के रहने वाले हैं जो 2015 से साइकिलिंग कर रहे है।
इसमें एक प्रतिभागी जिनका नाम शक्ति राजा है वे तो अमेरिका से इसमें हिस्सा लेने के लिए आये थे लेकिन सातवें दिन 2400 किमी यात्रा तय करने के बाद स्वास्थय कारणों की वजह से नागपुर में क्विट करना पड़ा लेकिन वे अन्य प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाने के लिए कन्याकुमारी पहुंचे और सभी को हार्दिक बधाई दी। इसी तरह एक ओर प्रतिभागि लॉयड ने मुंबई से ज्वाइन किया
था लेकिन घुटनों में दर्द की वजह से उन्हें दो दिन बाद ही क्विट करना पड़ा था।
इस कार्यक्रम में कोटा के नितिन सैनी ने भी भाग लिया था और उनका प्रदर्शन
काफी उम्दा था।