
नगर निगम चुनाव में कोटा दक्षिण के वार्ड नंबर 44 के निर्दलीय पार्षद लेखराज योगी का हुआ अपहरण
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES November 08, 2020। नगर निगम चुनाव में कोटा दक्षिण के वार्ड नंबर 44 के निर्दलीय पार्षद लेखराज योगी गायब हो गए। योगी के पिता पृथ्वीराज योगी बाबा ने इस संबंध में गुमानपुरा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। जांच के लिए गुमानपुरा थाने के एएसआई दौलत योगी के पिता के साथ मध्यप्रदेश के सीहोर में गए।
भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया
भाजपा के मदन दिलावर और कल्पना देवी समेत तीन विधायकों ने कांग्रेस के निर्दलीय पार्षद व उनके परिजनों पर दबाव बनाने की निंदा की। उन्होंने कहा कांग्रेस नेता समर्थन का दबाव बना रहे हैं। दावा किया कि कांग्रेस के पार्षद क्रॉस वोटिंग कर भाजपा का समर्थन करेंगे।
धमकी के प्रारूप
कांग्रेस के नेताओं द्वारा निर्दलीय पार्षदों को पहले पैसों और भूखंड आवटन का लालच दिया गया लेकिन जब वह नहीं माने तो उन्हें अपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी जाने लगी है।
वार्ड संख्या-44 पार्षद लेखराज योगी
क्षेत्र- नगर निगम कॉलोनी पालीवाल कंपाउंड फकीरों की मस्जिद के पीछे का सम्पूर्ण क्षेत्र, नारायण बाबा की बगीची का क्षेत्र शामिल है
जनसंख्या-8979
भाजपा- भूपेंद्र प्रजापति कांग्रेस-अब्दुल वसीम गौरी
निर्दलीय
अर्जुन लाल /जीशान अली /सुरेन्द्र /लेखराज योगी
लेखराज योगी जीते निर्दलीय 1629 मत मिले -जीत अंतर 365
चर्चा है कि वहां भाजपा सरकार के इशारे पर मध्य प्रदेश पुलिस ने कोटा पुलिस के एएसआई दौलत और योगी के पिता को हिरासत में ले लिया।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
दूसरी तरफ पार्षद ने दो बार फेसबुक पर लाइव आकर पोस्ट डाला की वोअपनी मर्ज़ी से गया है। वह सुरक्षित है और उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है उसके बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है।