KOTATIMES November 08, 2020। नगर निगम चुनाव में कोटा दक्षिण के वार्ड नंबर 44 के निर्दलीय पार्षद लेखराज योगी गायब हो गए। योगी के पिता पृथ्वीराज योगी बाबा ने इस संबंध में गुमानपुरा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। जांच के लिए गुमानपुरा थाने के एएसआई दौलत योगी के पिता के साथ मध्यप्रदेश के सीहोर में गए।
भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया
नगर निगम कोटा दक्षिण में महापौर चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों राजनीतिक दलों ने आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू कर दिया है। रविवार को भाजपा ने कांग्रेस के सत्ता का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया तो कांग्रेस ने कहा कि एक काम भाजपा का है।
भाजपा के मदन दिलावर और कल्पना देवी समेत तीन विधायकों ने कांग्रेस के निर्दलीय पार्षद व उनके परिजनों पर दबाव बनाने की निंदा की। उन्होंने कहा कांग्रेस नेता समर्थन का दबाव बना रहे हैं। दावा किया कि कांग्रेस के पार्षद क्रॉस वोटिंग कर भाजपा का समर्थन करेंगे।
धमकी के प्रारूप
औषधि नियंत्रक विभाग ने निर्दलीय पार्षद लेखराज के नजदीकी रिश्तेदार की मेडिकल की दुकान पर कार्रवाई की। दुकान पर ना मिलने पर नोटिस चस्पा कर दिया है। भाजपा विधायक सरकार के इशारे पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा रहे हैं।
कांग्रेस के नेताओं द्वारा निर्दलीय पार्षदों को पहले पैसों और भूखंड आवटन का लालच दिया गया लेकिन जब वह नहीं माने तो उन्हें अपराधिक मामलों में फंसाने की धमकी दी जाने लगी है।
वार्ड संख्या-44 पार्षद लेखराज योगी
क्षेत्र- नगर निगम कॉलोनी पालीवाल कंपाउंड फकीरों की मस्जिद के पीछे का सम्पूर्ण क्षेत्र, नारायण बाबा की बगीची का क्षेत्र शामिल है
जनसंख्या-8979
भाजपा- भूपेंद्र प्रजापति कांग्रेस-अब्दुल वसीम गौरी
निर्दलीय
अर्जुन लाल /जीशान अली /सुरेन्द्र /लेखराज योगी
लेखराज योगी जीते निर्दलीय 1629 मत मिले -जीत अंतर 365
चर्चा है कि वहां भाजपा सरकार के इशारे पर मध्य प्रदेश पुलिस ने कोटा पुलिस के एएसआई दौलत और योगी के पिता को हिरासत में ले लिया।
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
इधर कांग्रेस का आरोप है कि योगी को भाजपा के लोग अपने खेमे में शामिल करने के लिए जबरन अपने साथ मध्य प्रदेश ले गए हैं।
यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी की ओर से सत्ता का दुरूपयोग करने के आरोप पर करारा जवाब देते ही हुए कहा है कि कांग्रेस कभी सत्ता का दुरूपयोग नही करती यह काम बीजेपी सरकारो का हमैशा रहा है -एक निदर्लीय पार्षद को जबरन घर से उठाकर मध्यप्रदेश ले गए ओर जब पार्षद के पिता वहॉ पहुचें तो उनको गिरफ्तार करवा दिया ।
दूसरी तरफ पार्षद ने दो बार फेसबुक पर लाइव आकर पोस्ट डाला की वो
अपनी मर्ज़ी से गया है। वह सुरक्षित है और उसका किसी ने अपहरण नहीं किया है उसके बारे में भ्रम फैलाया जा रहा है।
गुमानपुरा सीआई मनोज सिकरवार का कहना है कि दोनों देर रात वापस कोटा के लिए रवाना हो गए हैं। कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला का कहना है कि सूचना पर उन्होंने मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष व काली पीपल विधायक कुणाल चोधरी और विधायक जीतू पटवारी से मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा है।