KOTATIMES । भिलाई(छत्तीस गढ़) में आयोजित लायन लीडर पाठ्यक्रम को पूर्ण कर लोटे लायन डाo जगदीश शर्मा ने बताया की,पाठ्यक्रम का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय निदेशक (एलसीआईएफ) लायन वी के लाडिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने पूर्व में आर एल एल आई पाठ्यक्रम पूर्ण किया हो ऐसे प्रशिक्षणार्थियों को सम्पूर्ण भारत वर्ष से प्राप्त आवेदनों में से वरीयता क्रम में प्रथम ४०लायन को चयनित किया ।
पुणे से देश के प्रमुख मोटीवेटर लायन द्वारका जालान,मुंबई से लायन आनंद मेहता ,इंदौर से लायन जवाहर बियानी ,लायन रश्मि गुप्ता ,लायन बलबीर सिंह ,लायन पी एस बग्गा,लायन अनिल झा ,आबू से पूर्व बहु प्रांतपाल लायन अविनाश शर्मा, जैसे एफ डी आई(उच्चतम प्रशिक्षण प्राप्त)फेकल्टीज द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को अपने हुनूर से निखारा ।पाठ्यक्रम की समाप्ति पर बहु प्रांतीय अध्यक्ष लायन संजय भंडारी ,पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष लायन जे पी अग्रवाल ,जी एल टी कोर्डिनेटर लायन कुलभूषण मित्तल ,मेजबान प्रांतीय अध्यक्ष लायन दिलीप भंडारी द्वारा लायन डाo जगदीश शर्मा को प्रमाण पत्र एवम मेडल देकर नवाजा।
indacil clindamicina 300 mg para que sirve
December 4, 2017 at 3:12 pm
[...] indacil clindamicina 300 mg para que sirve[...] indacil clindamicina 300 mg para que sirve