KOTATIMES JULY 16,2020। प्रान्त 3233ई2 के गवर्नर एमजेएफ लायन संजय भंडारी जी द्वारा दिये गए तीन दिवसीय प्रांतीय कार्यक्रम "कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी सम्मान" के अंतिम दिन लायंस क्लब कोटा टेक्नो द्वारा दो अलग अलग जगहों पर कुल 68 पुलिसकर्मियों का सम्मान प्रशस्ति पत्र, मास्क एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु होमियोपैथी दवा देकर किया गया।क्लब अध्यक्ष लायन निधि गुप्ता, सचिव लायन मुकेश शर्मा एवं कोषाध्यक्ष लायन कुलदीप सैनी ने बताया कि क्लब के सदस्यों ने सर्वप्रथम भीमगंजमंडी थाने पर थानाधिकारी महोदय श्री हर्षराज जी खरेडा को अपर्णा पहनाकर एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया, इसके पश्चात थाने के सम्पूर्ण 54 सदस्यीय पुलिसकर्मियों का सम्मान पत्र के साथ साथ मास्क एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होमियोपैथी दवा देकर सम्मानित किया उल्लेखनीय है कि कोटा शहर में कोरोना की शुरुआत इसी थानान्तर्गत हुई थी किन्तु थानाधिकारी महोदय एवं उनकी सम्पूर्ण टीम ने 14 से 16 घंटे की दैनिक कार्यप्रणाली से जिस योजना के साथ काम किया वो बहुत ही काबिले तारीफ रही ,कर्फ़्यू की स्थिति में भी प्रत्येक घर तक दूध, सब्जी, राशन एवं दवा बराबर पहुंचाने की पुख्ता व्यवस्था बनाई इस व्यवस्था के होने से लॉकडाउन की पालना अच्छे तरीके से हो सकी और इसी का परिणाम रहा कि शुरुआती कोरोना पोसिटिव केस के बाद वहां ना तो संक्रमण फैला और ना केस रिपीट हुए। ऐसे कर्मवीर कोरोना योद्धाओं का सम्मान करके लायंस क्लब कोटा टेक्नो के प्रत्येक सदस्य ने गौरवान्वित महसूस किया।
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Whats app Group: CLICK HERE.
इसके पश्चात क्लब सदस्यों ने यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष पहुंच कर यातायात निरीक्षक नीरज गुप्ता का एवं 14 अन्य यातायात पुलिसकर्मियों का सम्मान पत्र के साथ साथ मास्क एवं प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होमियोपैथी दवा देकर सम्मान किया। उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के समय मे ट्रेफ़िक प्रबंधन में लायन नीरज गुप्ता का व्यवस्थाओं को बनाने में विशेष योगदान रहा।
दो दिन पूर्व विज्ञान नगर में हुई महिला की नृशंस हत्या का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] […]