KOTATIMES OCTOBER 08, 2020। कोटा झालावाड़ नेशनल हाईवे 52 पर मंडाना टोल प्लाजा पर कोटा की ओर से आ रही एक कार के टोल प्लाजा पर रूकते ही अचानक आग लग गयी।
पुलिस जवानों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा, टोल प्लाजा पर नही थे आग बुझाने के उपकरण
कार में आग को देख वहां चालान बना रहे मंडाना पुलिस के जवानो की सतर्कता से बढ़ा हादसा टल गया। वहा कांस्टेबल विनोद चंदेलिया एएसआई उमेश द्विवेदी कांस्टेबल अशोक, बीरबल अशोक ने अपनी जान जोखिम में डालकर कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला व कार में लगी आग को सतर्कता से पानी डालकर बुझाया। कार में शॉट्स शर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। कांस्टेबल विनोद चंदेलिया ने बताया कि कार में अचानक आग को देख पुलिस के जवान दौड़ पड़े व कार में बैठे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में कोई जन हानि नही हुई।