...

चिकित्सा विभाग ने शहर में बांटे ढाई हजार मास्क

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES OCTOBER 08, 2020। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन के तहत बुधवार को चिकित्सा विभाग की ओर से शहर में जन जागरण अभियान चलाकर आमजन को 2500 मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया। इस दौरान शहर की सभी सीएचसी, यूपीएचसी और कोर्ट परिसर, कलैक्ट्र परिसर में आने वाले और आस पास के इलाकों में लोगों को मास्क बांटे गए और उन्हे घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क लगाने की समझाईश की व इसके उपयोग को लेकर प्रेरित किया व बताया कि कोविड-19 संक्रमण की महामारी से निपटने के लिए अभी मास्क ही वैक्सीन है।वहीं, बार बार साबुन से हाथ धोने, दो गज की दूरी रखने, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नही जाने, सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने जैसे उपायों के प्रति भी जागरूक किया।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE

मंडाना टोल प्लाजा पर अचानक कार में लगी आग, बड़ा हादसा टला

डॉ तंवर ने बताया कि इस दौरान कोर्ट परिसर और कल्लेक्ट्रेट परिसर में भी मास्क का वितरण किया गया। कोर्ट परिसर में एडवोकेट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, एडीजे सचिव के साथ डिप्टी सीएमएचओ हैल्थ डॉ घनश्याम मीणा ने लोगों को मास्क का वितरण किया। इसके अलावा डॉ मीणा ने भदाना व कालातलाब यूपीएचसी व आस-पास के नागरिकों को भी मास्क का वितरण किया। वहीं, कलैक्ट्र परिसर और भीमगंजमण्डी क्षेत्र में डिप्टी सीएमएचओ प.क. डॉ गिरधर गुप्ता व आरसीएचओ डॉ देवेन्द्र झालानी ने विज्ञान नगर, गोविन्द नगर व डीसीएम क्षेत्र में मास्क का वितरण एवं अभियान की मॉनिटरिंग की। इन्हे मिलाकर विभाग की 15 सदस्यों की 10 टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर अपने सूपरविजन में मास्क का वितरण और इसके उपयोग के बारे में समझाईश की। इन टीमों में वरीष्ठ चिकित्सा अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इस दौरान संबिधत डिसपेंसरी का स्टाफ भी मास्क वितरण और जागरूकता गतिविधियों में शामिल रहा। इसी तरह आगे भी गतिविधी जारी रहेगी।


प्रचार रथों के माध्यम से घर-घर पहुंच रहा कोरोना जागरूकता का संदेश

कोरोना जागरूकता अभियान के तृतीय चरण के तहत 2 अक्टूबर से 36 प्रचार रथों के माध्यम से शहर के नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं उपाय, मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर जागरूक किया जा रहा है।

जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि जनसम्पर्क विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम के माध्यम से 36 प्रचार रथों द्वारा राज्य सरकार से प्राप्त प्रचार साहित्य, पोस्टर, स्टीकर, पैम्पलेट्स को घर-घर प्रचार रथों के माध्यम से पहुंचाये जा रहे है। ध्वनि विस्तारक यंत्र के द्वारा कोरोना जागरूकता के बचाव पर आधारित ऑडियो चलाकर शहर की नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन थाना क्षेत्रों में आने वाले गली, मोहल्लों एवं चौराहों पर 50 पोस्टर, 100 पैम्पलेट्स का निशुल्क वितरण किया जाकर आमजन से अपील की जा रही है कि राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करने एवं उसके बचाव के उपायों को अपनाने के लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।

मास्क ही बचाव का बेहतर उपाय
कोरोना जागरूकता अभियान के तृतीय चरण के तहत स्थानीय निकाय, नगर निगम, सामाजिक संस्थाऐं एवं व्यापारिक संगठनों के सहयोग से शहर के नागरिकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। नागरिकों को घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, सामाजिक दूरी अपनाने, सेनिटाईजर का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा शहर के सार्वजनिक स्थानों पर निशुल्क मास्क का वितरण किया जा रहा है।

कोरोना के विरूद्ध जन आन्दोलन में अधिकारियों ने रैली निकाल कर बांटे मास्क

शहर के 7 थाना क्षेत्रों में किया जा चुका है जागरूक
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक ने बताया कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता प्रचार रथों के माध्यम से 7 पुलिस थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर ऑडियो संदेशो के माध्यम से आमजन को जागरूक किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि यह अभियान 31 अक्टूबर तक शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में जारी रहेगा

Read more:

कनवास में अनोखी पहल, मंदिर और मस्जिद में दर्शन और इबादत के साथ मिलेगें मास्क

क्रेटा कार के अन्दर जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार

जेईई-एडवांस्ड, 2020 में चिराग फोलोर ऑल इंडिया टाॅपर- इस वर्ष कटऑफ में सबसे बडी गिरावट

लकड़ियों के विवाद में पड़ोसी पर हमला