...

श्रीअनन्त चतुर्दशी महोत्सव शोभायात्रा की तैयारीयों पर बैठक सम्पन्न

Kotatimes

Updated 4 years ago

KOTATIMES AUGUST 8, 2020। श्रीअनन्त चतुर्दशी महोत्सव आयोजन समिति कोटा द्वारा आगामी शोभायात्रा की तैयारीयों के लिए  शनिवार को गोदावरी धाम पर बैठक आयोजित की गयी।आयोजन समिति प्रभारी रमेश राठौर ने बताया कि आगामी श्रीअनन्त चतुर्दशी महोत्सव शोभायात्रा की तैयारीयों के लिए सभी अखाडा प्रमुखों एवं सभी समिति संयोजकों की बैठक गोदावरी धाम पर आयोजित की गयी जिसमें आगामी शोभायात्रा की योजना बनायी गयी।

कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे  Whats app Group: CLICK HERE.

बैठक में सभी अखाडों एवं व्यायामशालों को कोविड 19 से बचावों के साथ तैयारीयां प्रारम्भ करने हेतु कहा गया। बैठक में कोविड 19 से बचाव हेतु काढा एवं गर्म पेयजल की शोभायात्रा मार्ग में व्यवस्था करने हेतु स्वागत समिति को जिम्मेदारी दी गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए समिति अध्यक्ष सनातन पुरी जी महाराज ने सभी को शोभायात्रा की तैयारीयों को भव्य रूप देने का आहवान कर सभी कार्यकर्ताओ को प्रेरित किया तथा साथ ही पूर्व की भांति कोरोना से बचाव के साथ गणेश मूर्तियां स्थापना करने का आहवान किया।

शहर के कुछ भागों में कल जलापूर्ति बंद रहेगी

कोरोना महामारी से बचाव के साथ-साथ शोभायात्रा की परम्पराओं के निर्वहन हेतु 2 गज की दूरी बनाते हुये सेनेटाईजर का उपयोग करते हुये तैयारीयां प्रारम्भ करने का आहवान किया। शोभायात्रा पारम्परिक मार्ग से ही निकलेगी तथा कोरोना महामारी को देखते हुए शोभायात्रा के रूप में झांकीयों को ही प्राथमिकता से रखने की बात कही गयी।


वरिष्ठ नागरिक संस्थान की मासिक बैठक,
अध्यक्ष श्री सुरपाल सिंह सेठी जी की अध्यक्षता में घर पर ही वीडियो कोन्फ्रेन्सिंग के द्वारा वरिष्ठ नागरिक सभा का आयोजन किया गया। बैठक का संचालन श्रीमती डोली मदनावी ने किया महेश चन्द्र चतुर्वेदी ने मार्च 20 में हुई मासिक बैठक का  विवरण दिया।

वीडियो कालॅ में प्रान्तीय अध्यक्ष श्री भवॅंर सेठ जी उदयपुर से सामिल हुए उन्होंने संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया व सभी वरिष्ठ जनों के अच्छे स्वास्थ के लिए मंगल कामनाए की। डॉ जगदिश शर्मा जी ने संस्था द्वारा कोरोना काल में गरीबों के लिए किए गए कार्यो को प्रस्तुत किया। 

कोटा में कोरोना से दो की मौत, दस नए केस आए

बालिका गर्म कड़ाई में गिरकर झुलसी

Leave a Comment

Post Comment