
मोहम्मद हुसैन कांग्रेस पार्टी में हुए शामिल, 8 साल बाद हुई घर वापसी
Kotatimes
Updated 5 years ago

KOTATIMES OCTOBER 03, 2020। एक दिन पहले आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद आखिरकार शनिवार को सामजिक कार्यकर्ता पूर्व पार्षद मोहम्मद हुसैन ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेकर 8 सालों के बाद अपनी घर वापसी कर ली है।
मोहम्मद हुसैन को कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। त्यागी ने कहा की हुसैन जैसे क्रांतिकारी नेता के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से कोटा में पार्टी को मजबूती मिलेगी हुसैन के साथ कोटा सहित प्रदेश भर से उनके हजारों समर्थक कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली, इस अवसर पर हुसैन ने कहा की आगे भी देश भर में मुझसे जुड़े लोगों को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने का कार्य जारी रहेगा, हुसैन ने कहा कि ऐसे समय बड़ी संख्या में युवाओं का कांग्रेस पार्टी में आना इस बात का संकेत है कि जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी देश में आगे बढ़ रही हैं उन्हें देश के युवाओं का समर्थन है।
मोहम्मद हुसैन ने कहा मोदी सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है। हक मांगने पर लाठी से पीटा जाता है। महंगाई से आम जनता त्रस्त है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी में आने वाले लोग पार्टी के संघर्ष में महत्वपूर्ण साबित होंगे। युवाओं के सहयोग से देश में कांग्रेस पार्टी यह लड़ाई जीतेगी।
Read more:
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली चोरी करने वाली गैंग को किया गिरफ्तार, नगद राशि और कार के साथ उपकरण जप्त
दिलावर ने प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्मो की घटनाओं के विरोध में निकाली आक्रोश रैली
9 साल की बच्ची के गले में फंसा सेफ्टी पिन, जटिल सर्जरी से बाहर निकाला
राहुल गांधी से अभद्रता और पीड़िता से अन्याय पर फूटा कांग्रेसजनों का आक्रोश
गैंगरेप पीड़िता को इन्साफ दिलाने के लिए विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च