
नव निर्वाचित सरपंच संघ जिलाध्यक्ष मोईजुदीन गुडडु को गाजो बाजो के साथ घोडी पर बिठाकर बनियानी का भ्रमण करवाया गया
Kotatimes
Updated 4 years ago

KOTATIMES December 21, 2020। नवनिर्वाचित सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष मोइजुद्दीन गुड्डु अपनी पंचायत बनियानी पहुचने पर गाजो बाजो के साथ घोडी पर बिठाकर गांव का भ्रमण करवाकर भव्य स्वागत किया गया।
private hospital for covid treatment in KOTA
प्रेस विज्ञप्ति मेल करे- editorkotatimes@gmail.com
कोटा की खबरे जानने के लिए जॉइन करे Group Whats app Group: CLICK HERE
गुड्डु वर्तमान में बनियानी सरपंच है सरपंच संघ जिलाध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपनी पंचायत मे पहुचने पर उप सरपंच बाबु लाल शर्मा ,वार्ड पंचो व ग्रामवासियों ने गुड्डु को फूल मालाओं से व पुष्प वर्षा करके स्वागत सम्मान किया गया। इससे पूर्व गंदीफली सरपंच निर्मला मीणा, महावीर मीणा के नेतृत्व में फुलमाला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। गुडडु ने लोगो को सम्बोधित करते हुये कहा कि बनियानी मेरा परिवार है मै इस परिवार के सदस्यों के लिए सुख दुःख मे हर समय खडा रहूगा। उन्होने कहाँ कि आज वह जिस पद से सम्मानित हुए हैं इसके लिए वह सभी का आभार व्यक्त करता हू। गुडडु ने कहा कि वह विकास कार्यों मे कोई कमी नही रखेगे चाहे वह पक्ष का हो या विपक्ष का सबको साथ लेकर विकास कार्य करवाए जाएंगे । इस मौके पर उपसरपंच बाबूलाल शर्मा, मोनू कटारिया (बनियानी), महेंद्र सेन, नितेश जैन कटारिया एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहेकोटा सीए ब्रांच ने फिट इंडिया, फिट कोटा के तहत साइकिल रैली निकाली