KOTATIMES SEPTEMBER 5, 2020। कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा ने अति. प्रधान मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक अरिन्दम तोमर से फोन पर बात कर उन्हे मुकन्दरा में बीते दिने बाघो और शावको की मृत्यु होने और बाघ-बाघिन के लापता होने पर नाराजगी जताई ।
उन्होने कहा कि पिछले 18 दिनो से बाघ-बाघिन लापता है सरकार की लापरवाही से मुकन्दरा में लगातार बाघो की मौते हो रही है । उन्होने अति. प्रधान मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक से मुकन्दरा में लापता बाघो को जल्द बरामद करने और बाघो की सुरक्षा के लिए उचित प्रबन्ध किये जाने को कहा । जिस पर मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक ने विधायक को आश्वासन दिया की वन विभाग की टीम लापता बाघ और बाघिन को तलाशने में जुटी हुई है तथा बाघो की सुरक्षा के लिए मुकंदरा में उचित प्रबन्ध किये जा रहे है।
विधायक संदीप शर्मा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया की राज्य सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण मुकन्दरा टाईगर रिर्जव उजडता जा रहा है कांग्रेस सरकार ने मुकन्दरा टाईगर रिर्जव के विकास और बाघो की सुरक्षा के लिए कोई कदम नही उठाये।
वन मंत्री ने मुकन्दरा में बाघो की मोतो और लापता होने पर कोई बयान तक जारी नही किया । उन्होने कहा कि मुकन्दरा में दो शावकों के आने पर मुख्यमंत्री ने शावको की फोटो ट्वीट कर लोगो को बधाई दी है लेकिन अब बाघो की मौतो और लापता होने पर मुख्यमंत्री की चुप्पी निराशाजनक है। उन्होने कहा कि कांग्रेस सरकार जब से सत्ता में आयी है तब से ही सरकार ने मुकन्दरा में टाईगरो की सुरक्षा के लिए उचित संसाधन और सुविधाएं उपलब्ध नही करवाई। उन्होने कहा कि यदि मुकन्दरा में संक्रमण फैल चुका था तो समय रहते इसको रोकने के लिए कदम क्यो नही उठाये गये। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की ये लापरवाही अब कोटा वासियो को भारी पड रही है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण और वन विभाग में भी तालमेल की कमी साफ दिख रही है। उन्होेन कहा कि ये मामला बेहद गंभीर है इसलिए मुख्यमंत्री को इस और ध्यान देना चाहिये तथा मुकन्दरा में बाघो की सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम करने चाहिये।
मंडी प्रशासन द्वारा सब्जियों एवं फलों की की दरें निर्धारित की गयी - kotatimes
December 4, 2017 at 3:12 pm
[…] सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण उजड रह… […]