KOTATIMES November 05, 2020। नगर निगम आम चुनाव में गुरूवार को कोटा उत्तर एवं कोटा दक्षिण के नगर निगम महापौर के लिए 5 नवम्बर को 4 अभ्यर्थियों द्वारा 5 नामांकन भरे गये।
[caption id="attachment_4567" align="alignleft" width="600"]
No nomination on the first day in both municipal corporations for the post of Mayor[/caption]
रिटर्निंग अधिकारी कोटा दक्षिण नगर निगम एवं एडीएम सिटी आरडी मीणा ने बताया कि 5 नवम्बर गुरूवार को दो अभ्यर्थियों द्वारा 3 नामांकन भरे गये, जिनमें इण्डियन नेशनल कॉग्रेस से राजीव अग्रवाल द्वारा एक सेट तथा भारतीय जनता पार्टी से विवेक राजवंशी ने दो सेट में नामांकन भरे।
रिटर्निंग अधिकारी कोटा उत्तर नगर निगम एवं एसीईएम मोहम्मद ताहिर ने बताया कि गुरूवार को दो अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन भरे गये, जिनमें इण्डियन नेशनल कॉग्रेस से मंजू मेहरा तथा भारतीय जनता पार्टी से संतोष बैरवा द्वारा नामांकन भरे गये।